scorecardresearch
 

1975 में हुआ क्रिकेट विश्‍व कप का आगाज

क्रिकेट का पहला संस्‍करण वर्ष 1975 को इंग्लैंड में आयोजित किया गया जो 7 जून 21 जुलाई तक खेला गया. उस समय 60 ओवर का एक मैच होता था.यह प्रतियोगिता पारंपरिक क्रिकेट की पोशाक (सफ़ेद) पहनकर खेली गयी, जिसमें लाल रंग की क्रिकेट गेंद का प्रयोग किया गया.

Advertisement
X

Advertisement

1975 विश्व कप
रोचक तथ्‍य:
इसी विश्व कप के एक मैच में भारत के महान सुनील गावसकर ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 36 रन बनाए.

क्रिकेट का पहला संस्‍करण वर्ष 1975 को इंग्लैंड में आयोजित किया गया जो 7 जून 21 जुलाई तक खेला गया. उस समय 60 ओवर का एक मैच होता था.यह प्रतियोगिता पारंपरिक क्रिकेट की पोशाक (सफेद) पहनकर खेली गयी, जिसमें लाल रंग की क्रिकेट गेंद का प्रयोग किया गया.

पहले विश्व कप में आठ टीमों ने भाग लिया (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका). इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया. पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और पूर्वी अफ़्रीका की टीमें थीं, तो दूसरे ग्रुप में थे- वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका.

पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्‍यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, तो दूसरे ग्रुप से मौक़ा मिला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को. पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज की टीम का मुक़ाबला था न्यूजीलैंड से. वेस्टइंडीज की टीम को विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उसने निराश भी नहीं किया. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement

फाइनल में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. मैच काफी रोमांचक था और इस ऐतिहासिक मैच में पहला विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया वेस्टइंडीज ने. कप्‍तान क्लाइव लॉयड की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 17 रनों से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयड के शानदार शतक (102) और रोहन कन्हाई के 55 रनों की मदद से 60 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी चुनौती दी. लेकिन उनकी टीम 58.4 ओवर में 274 रन बनाकर आउट हो गई. विश्‍व कप के इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ रन आउट हुए.

Advertisement
Advertisement