नागपुर में वर्ल्डकप मैच के टिकटों को लेकर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. अफरा-तफरी मचने के बाद पुलिस ने क्रिकेटप्रेमियों पर लाठीचार्ज किया.
इससे पहले अन्य शहरों में भी मौजूदा वर्ल्डकप के टिकट को लेकर हंगामा हो चुका है. नागपुर में टिकट को लेकर मारामारी की सबसे बड़ी वजह वह बहुप्रतीक्षित मैच है, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों के बीच खेला जाना है.
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को मैच खेला जाना है.