विश्वकप के बहुतप्रतीक्षित मैच के टिकट खरीदने के लिए एकत्रित हजारों प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई."/> विश्वकप के बहुतप्रतीक्षित मैच के टिकट खरीदने के लिए एकत्रित हजारों प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई."/> विश्वकप के बहुतप्रतीक्षित मैच के टिकट खरीदने के लिए एकत्रित हजारों प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई."/>
 

बैंगलोर में क्रिकेट के प्रशंसकों पर चली पुलिस की लाठियां

चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को अफरातफरी का माहौल रहा जब इंग्लैंड और भारत के बीच रविवार को होने वाले विश्वकप के बहुतप्रतीक्षित मैच के टिकट खरीदने के लिए एकत्रित हजारों प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई.

Advertisement
X
प्रशंसकों पर बरसी पुलिस की लाठियां
प्रशंसकों पर बरसी पुलिस की लाठियां

चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को अफरातफरी का माहौल रहा जब इंग्लैंड और भारत के बीच रविवार को होने वाले विश्वकप के बहुतप्रतीक्षित मैच के टिकट खरीदने के लिए एकत्रित हजारों प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठियां चलाई.

Advertisement

30 हजार से भी अधिक क्रिकेटप्रेमियों ने सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम के बाहर लाइन लगा ली थी लेकिन काउंटर खुलने में हुई देरी की वजह से कुछ प्रशंसकों ने घेरा तोड़ने का प्रयास किया जिससे अव्यवस्था फैल गई. इस मैच की टिकटें बुधवार से बिकना शुरू हुईं थीं.

पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) जी रमेश ने कहा, ‘हालांकि जो लोग पंक्ति तोड़ने और दिक्कत पैदा करने का प्रयास कर रहे थे उन पर लाठीचार्ज करके उन्हें हटा दिया गया और स्थिति फिर ठीक कर ली गई.’ उन्होंने कहा, ‘सभी टिकट बिक चुके हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है.’

उधर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा, ‘किसी भी अच्छे मैच के लिए भारी भरकम भीड़ की उम्मीद है. काफी लोग मैच देखने की इच्छा रखते हैं. गेट पर लगभग छह हजार टिकटें बेची जा चुकी हैं.’ {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम अब भी आईसीसी और बीसीसीआई से टिकट वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. अगर ये वापस आएंगी तो हम कयाजूंगा डाट काम के जरिये नेट पर ही इन्हें जनता को दे सकते हैं.’ श्रीनाथ ने कहा कि इस तरह के अहम मैचों से पहले प्रत्येक को संतुष्ट करना हमेशा ही मुश्किल होता है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और केएससीए ने इस बीच कहा है कि स्टेडियम की क्षमता सीमित है और टिकटों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मांग को भी पूरा करना है.

उन्होंने कहा, ‘इस समय हम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के प्रयास के रूप में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं और इसे पूरा करना संभव नहीं है. हम कितने लोगों को खुश कर सकते हैं इसकी एक सीमा है. इसके अलावा नाखुश लोग हमेशा ऐसी चीजें कहते हैं जिनका जवाब नहीं दिया जा सकता.’ केएससीए अध्यक्ष अनिल कुंबले ने इस मुद्दे पर यह कहते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया कि श्रीनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की है.

Advertisement
Advertisement