भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले वर्ल्डकप के ‘हाईवोल्टेज’ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर किले में तब्दील मोहाली में क्रिकेट का बुखार पूरी तरह से चढ़ चुका है और टिकटों की मारामारी के बावजूद प्रशंसकों के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है.
बाघा-अटारी सीमा पर प्रशंसकों का भारी जमावड़ा है जहां प्रशंसक अपने-अपने देशों के समर्थन में जमकर नारे लगा रहे हैं. मैच की संवेदनाशीलता को देखते हुए मोहाली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाघा-अटारी सीमा पर होने वाली नियमित सलामी परेड के दौरान रविवार शाम दोनों देशों की ओर से काफी लोग एकत्रित हुए. प्रशंसकों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जीतेगा, भारत माता की जय’ और सीमा पार से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए.
स्टेडियम के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमें विशेष सुरक्षा समूह, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, केन्द्र और राज्य पुलिस बल शामिल हैं. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीपीएस भुल्लर ने कहा, ‘कई वीवीआईपी के साथ भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मैच देखेंगे. हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.’ विमानभेदी तोपों को खासतौर पर यहां तैनात किया गया है और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे. {mospagebreak}
गौरतलब है कि नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने उतरेंगी. इस मैच की दीवानगी दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढकर बोल रही है. पाकिस्तान से भी प्रशंसकों का आना लगातार जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी तारिक हकीम अपनी बेगम और बेटे इब्राहिम के साथ यहां पहुंच चुके हैं.
हकीम ने कहा, ‘इस मैच को लेकर प्रशंसकों में इतना दीवानापन है कि हर कोई मैच देखने के लिए मोहाली आना चाहता है.’ हकीम की बेगम ने कहा कि वह दूसरी बार भारत के दौरे पर आई हैं लेकिन इस बार का अनुभव बिल्कुल जुदा है. उन्होंने कहा, ‘अगर सीमा खोल दी जाए तो आधा पाकिस्तान यहां सेमीफाइनल मैच देखने आ जाएगा.’ चंडीगढ़ और मोहाली के सभी होटलों के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, आलम यह है कि कुछ स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान से आने वाले मेहमानों के लिए अपने घरों में ठहरने की व्यवस्था की है. {mospagebreak}
एक ट्रैवल एजेंट ने कहा कि चंडीगढ़ में करीब 1500 होटल कमरे हैं और सभी बुक हो चुके हैं. होटल ताज जहां दोनों टीमें रुकी हुई हैं, मेहमानों के ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था करने की योजना में जुटा है. पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव एमपी पंडोव ने कहा कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही टिकटें उपलब्ध करा चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जितनी टिकट थी वे पहले ही बिक चुकी हैं.’ पाकिस्तान मूल के अमेरिकी प्रशंसक बशीर खान यहां पहुंच गए हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रही है. खान ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश और कोलंबो पाकिस्तान के मैच देखे थे लेकिन उन्हें इसका अंदेशा नहीं था कि यहां टिकट हासिल करना असंभव होगा. {mospagebreak}
पीसीए स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है और मोहाली में भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्टेडियम में एंटी एयरक्राफ्ट गन लगायी जाएंगी तथा भारी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिये एनएसजी कमांडो भी पहुंचेंगे. स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा इलीट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के हाथों में रहेगा.
आरोप हैं कि काले बाजार में 250 रुपये की टिकट तीन हजार रुपये जबकि एक हजार रुपये की टिकट 10 हजार रुपये में बेची जा रही हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में भारतीय राजनीतिज्ञों तथा मुकेश अंबानी और विजय माल्या सरीखे चोटी के व्यावसायी भी मैच देखने के लिये यहां पहुंच रहे हैं. आईसीसी, बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी भी 30 मार्च को होने वाले मैच में उपस्थित रहेंगे.