scorecardresearch
 

विश्व चैम्पियन समेत 4 साइकिलिस्ट राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

शीर्ष एथलीटों का संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का सिलसिला जारी है, जिसमें चार शीर्ष साइकिलिस्ट ने डेंगू बुखार और खेल गांव में अस्वच्छ हालातों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया.

Advertisement
X

Advertisement

शीर्ष एथलीटों का संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का सिलसिला जारी है, जिसमें चार शीर्ष साइकिलिस्ट ने डेंगू बुखार और खेल गांव में अस्वच्छ हालातों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया.

वेल्स के विश्व और ओलंपिक चैम्पियन गेरेंट थामस, आइल आफ मैन के पीटर केनाघ के अलावा इंग्लैंड के बेन स्विफ्ट और इयान स्टैनार्ड ने खेलों से हटने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें डेंगू बुखार और खेल गांव के ‘गंदे’ होने की रिपोर्टें पढ़ने के बाद स्वास्थ्य का डर है.

थामस ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है, लेकिन स्वच्छता और बीमार पड़ने के जोखिम को देखते हुए वहां जाना भी जोखिम ही है. केनाघ ने कहा कि उन्हें भी यही डर सता रहा है, जिसकी तैयारियां निर्माण कार्य में देरी और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बद से बदतर हो रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय से नई दिल्ली में हो रही परिस्थितियों से काफी चिंतित हूं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में डेंगू बुखार फैलता जा रहा है.  उन्होंने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा कि इसके बाद हमने खेल गांव की फोटो देखी, जिसके बाद मैंने वहां नहीं जाने का मन बना लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement