बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर उससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से ईडन गार्डन्स पर कार्य पूरा करने के लिए समयसीमा सात फरवरी तक बढ़ाने के लिए कहने की अपील की है.
आईसीसी ने काम पूरा नहीं होने के कारण ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाले मैच को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने का फैसला किया.
डालमिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को लिखे पत्र में लिखा है, ‘हम पुष्टि करते हैं कि यदि हमें समय दिया जाता है तो हम सात फरवरी को पूरी तरह से तैयार ईडन गार्डन्स आईसीसी को सौंप देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि हम अब भी मैच आयोजित करने की स्थिति में हैं. इसके बावजूद हम आईसीसी की चिंताओं पर गौर करेंगे.’
वानखेड़े स्टेडियम को इसी तरह का समय देने के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘आईसीसी का फैसला मैच के आयोजन से 30 दिन पहले आया है. आईसीसी के सलाहकारों को लगता है कि हम 22 फरवरी तक काम पूरा कर पाएंगे और यदि हम ऐसा करते हैं तो हम मार्च में होने वाले मैच आयोजित कर पाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि आईसीसी 20 दिन पहले मैच स्थल लेना चाहती है. मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि आईसीसी ने 30 दिन पहले कैसे भारत बनाम इंग्लैंड मैच पर फैसला कर लिया.’
डालमिया ने कहा, ‘श्रीलंका के तीन स्थानों और वानखेड़े को 14 दिन का समय दिया गया है. इसलिए कैब को भी सात फरवरी तक का समय दिया जाना चाहिए था.’