शिखर धवन के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी और अमित मिश्रा की हैट्रिक सहित चार विकेट की मदद से हैदराबाद ने यहां पंजाब को 82 रन से हराकर प्ले आफ की दौड़ से बाहर कर दिया.
पंजाब की हार के साथ चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता और मुंबई प्ले आफ में पहुंच गये. पंजाब की टीम की हार से सबसे अधिक राहत मुंबई और कोलकाता को मिलेगी क्योंकि पंजाब की जीत पर इनमें से एक टीम को बाहर होना पड़ सकता था.
धवन ने 57 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन की पारी खेली. रवि तेजा ने भी चार जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 रन बनाये और धवन के साथ पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 131 रन जोड़े जिसकी मदद से टीम ने दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में पंजाब की टीम मिश्रा (सात रन पर चार विकेट) और डेनियल क्रिस्टियन (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. पंजाब की ओर से कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने सर्वाधिक 51 रन बनाये. उनके अलावा पीयूष चावला (नाबाद 13), शान मार्श (13) और दिनेश कार्तिक (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये. टीम के क्षेत्ररक्षकों ने भी काफी निराश किया और कम से कम पांच कैच टपकाये.
लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करने वाली पंजाब की टीम 14 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर है जबकि जीत की हैट्रिक बनाने वाला हैदराबाद इतने ही मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गयी है.
स्टेन ने अपनी ही गेंद पर गिलक्रिस्ट का आसान कैच छोड़ा. गिलक्रिस्ट ने पांचवें ओवर में आनंद राजन के ओवर में लांग आफ के उपर से छक्का और फिर चौका जड़ा.
कार्तिक ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला. पंजाब के कप्तान ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए ओझा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा. पंजाब के बल्लेबाजों ने कुछ आकषर्क शाट खेले लेकिन गेंदबाजों ने धीरे धीरे दबदबा बना लिया जिससे टीम 10 ओवर में 77 रन ही बना सकी.
गिलक्रिस्ट ने क्रिस्टियन की गेंद पर दो रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अगली ही गेंद पर एक्सट्रा कवर में वाइट को आसान कैच दे बैठे. क्रिस्टियन ने ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक को भी प्वाइंट बाउंड्री पर रवि तेजा के हाथों कैच करा दिया.
पंजाब को अंतिम नौ ओवर में जीत के लिए 115 रन की दरकार थी लेकिन मिश्रा ने 16वें ओवर में रेयान मैकलारेन (07), मनदीप सिंह (07) और रेयान हैरिस (00) को लगातार गेंदों में आउट करके टी-20 की अपनी दूसरी हैट्रिक के साथ टीम की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी.
मिश्रा ने मैकलारेन को क्रिस्टियन के हाथों कैच कराया जबकि मनदीप सिंह आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टंप हो गये. हैरिस इसके बाद मिश्रा की गुगली पर स्लिप में धवन को कैच दे बैठे. मिश्रा ने इसके बाद प्रवीण कुमार (00) को भी पवेलियन भेजा. मिश्रा ने इससे पहले 2008 में हैदराबाद के खिलाफ ही हैट्रिक बनाई थी जब वह दिल्ली की ओर से खेलते थे.
धवन ने आक्रामक रवैया अपनाया और हैरिस तथा प्रवीण पर तीन तीन चौके जड़े. दोनों ने 5.2 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.
गिलक्रिस्ट ने सातवें ओवर में जब गेंद चावला को थमाई तो रवि तेजा ने उनका स्वागत डीप मिडविकेट पर चौका जड़कर किया. चावला ने हालांकि अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर इस बल्लेबाज को जीवनदान दिया.
मैकलारेन के ओवर में धवन भाग्यशाली रहे जब वह रन आउट हो गये थे लेकिन मैदानी अंपायर इसे देख नहीं पाये और विरोधी टीम ने भी अपील नहीं की. इस बल्लेबाज ने इसके बाद वलथाटी की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
वलथाटी की गेंद पर रवि तेजा को तीसरा जीवनदान मिला जब हैरिस ने मिड आन पर उनका कैच टपकाया. रवि तेजा ने अगले ओवर में चावला की लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौके सहित 20 रन बटोरे. उन्होंने इसी ओवर में 38 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया.
वलथाटी के ओवर में हैरिस ने लांग आन पर एक बार फिर रवि तेजा का कैच छोड़ा लेकिन अगली गेंद पर यह बल्लेबाज डीप मिडविकेट पर अभिषेक नायर को कैच दे बैठा. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे.
जेपी डुमिनी (12) भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और चावला की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद हैरिस की गेंद पर शान मार्श को कैच दे बैठे. धवन ने हालांकि अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और हैरिस पर लगातार चौके जड़े. उन्होंने अगले ओवर में भट पर मैच का अपना पहला छक्का भी मारा.
धवन ने इसके बाद वाइट के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे. पारी के अंतिम ओवर में हैरिस की गेंद पर मैकलारेन ने वाइट का कैच भी छोड़ा. चावला काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 48 रन खर्च किये. भट ने भी तीन ओवर में 33 रन लुटाये. इन दोनों ही गेंदबाजों को विकेट नहीं मिले.
टीमें इसप्रकार हैं:
हैदराबाद: कुमार संगकारा (कप्तान), द्वारका रवि तेजा, शिखर धवन, भारत छिपली, जीन पॉल डुमिनी, डैनियल क्रिस्चन, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और आनंद राजन.
पंजाब: पॉल वल्थाती, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, रयान हैरिस, भार्गव भट्ट, रियान मैकलरेन और अभिषेक नायर.