scorecardresearch
 

दिल्ली के उद्यान और कुछ महत्‍वपूर्ण पयर्टन स्‍थल

राष्‍ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्‍ली में आने वाले सैलानियों को हम बताएंगे कुछ महत्‍वपूर्ण पयर्टन स्‍थल और उद्यान.

Advertisement
X

Advertisement

राष्‍ट्रमंडल खेलों के दौरान देश की राजधानी दिल्‍ली में आने वाले सैलानियों को हम बताएंगे कुछ महत्‍वपूर्ण पयर्टन स्‍थल और उद्यानों के बारे में जहां जाकर वह दिल्‍ली के इतिहास के साथ को भी जान सकें.

दिल्ली के उद्यान और कुछ महत्‍वपूर्ण पयर्टन स्‍थल...

मुगल गार्डन
मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन में स्थित है और देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसका डिजाइन सर एडविन लुटियंस ने लेडी हार्डिग के लिए बनाया था. 13 एकड़ में फैले इस गार्डन में मुगल और ब्रिटिश शैली का मिश्रण दिखाई देता है. यहां कई छोटे-बड़े बगीचे हैं जैसे पर्ल (मोती) गार्डन, बटरफ्लाय (तितली) गार्डन और सकरुलर (वृताकार) गार्डन. बटरफ्लाय गार्डन में फूलों के पौधों की बहुत सी पंक्तियां लगी हुई हैं. यह माना जाता है कि तितलियों को देखने के लिए यह जगह सर्वोत्तीम है. मुगल गार्डन में अनेक प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं जिसमें गुलाब, गेंदा, स्वीट विलियम आदि शामिल हैं. इस बाग में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं. मुगल गार्डन फरवरी में पर्यटकों के लिए खुलता है.

Advertisement

गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस
यह एक खूबसूरत और विशाल बाग है. इसका निर्माण दिल्ली पर्यटन विकास निगम ने किया था. इसके विकास का उद्देश्य एक ऐसी जगह का निर्माण करना था जहां लोग आराम से आकर बैठ सकें और सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकें. यहां समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. धीरे-धीरे यह पर्यटकों के बीच अपनी जगह बना रहा है. 20 एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क सैद-उल-अजब गांव में स्थित है. यह बाग अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ है. एक ओर खास बाग है जो मुगल गार्डन की तर्ज पर बनाया गया है. यहां पर फूलों के पौधे और फव्वारे लगे हुए हैं. दूसरी ओर खाने-पीने और खरीदारी का इंतजाम भी है.

तालकटोरा गार्डन
यह एक ऐतिहासिक जगह है. यहीं पर 1738 में मुगलों ने मराठों को हराया था. पुराने समय में यहां एक कुंड और स्वीमिंगपूल था. इसलिए इस जगह का नाम तालकटोरा रखा गया. यह गार्डन बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. विशेष रूप से वसंत ऋतु में यहां पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि हो जाती है. विभिन्न प्रकार के फूलों के अलावा यहां स्टेडियम भी है जहां खेलों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. निश्चित समयावधि के लिए यहां बच्चों के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं ताकि उनमें बागवानी के प्रति रुचि बढ़े. यह सभी दिन खुला रहता है.

Advertisement

लोदी गार्डन
लोदी गार्डन सफदरजंग के मकबरे से 1 किमी. पूर्व में स्थित है. पहले इस बाग का नाम लेडी विलिंगटन पार्क था। यहां के खूबसूरत फव्वारे, तालाब, फूल और जॉगिंग ट्रैक सभी उम्र के लोगों को लुभाते हैं. लोदी गार्डन मूल रूप से गांव था जिसके आस-पास 15वीं-16वीं शताब्दी के सैय्यद और लोदी वंश के स्मारक थे. अंग्रेजों ने 1936 में इस गांव को दुबारा बसाया. यहां नेशनल बोंजाई पार्क भी है जहां बोजाई का अच्छा संग्रह है. यहां पेड़ों की विभिन्न प्रजातियां, रोज गार्डन और ग्रीन हाउस है जहां पौधों का रखा जाता है. पूरे वर्ष यहां अनेक प्रकार के पक्षी देखे जा सकते हैं. बगीचे के बीच में बारा गुंबद नामक मस्जिद है जो 1494 में बनाई गई थी. इस गार्डन में शीश गुंबद, मोहम्मद शाह का मकबरा और सिकंदर लोदी का मकबरा है. सर्दियों के दिनों में यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

राष्ट्रीय जैविक उद्यान
इसे चिड़ियाघर भी कहा जाता है. दिल्ली का चिड़ियाघर एशिया के सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में एक है. यह पुराने किले के पास ही स्थित है. 1959 में बने इस चिड़ियाघर का डिजाइन श्रीलंका के मेजर वाइनमेन और पश्चिम जर्मनी के कार्ल हेगलबेक ने बनाया था. 214 एकड़ में फैले इस जैविक उद्यान में जानवरों और पक्षियों की 22000 प्रजातियां और 200 प्रकार के पेड़ हैं. यहां पर ऑस्टेलिया, अफ्रीका, अमेरिका और एशिया से लाए गए पशु-पक्षी भी देखे जा सकते हैं. चिड़ियाघर में एक पुस्तकालय भी है जहां से पेड़, पौधों, पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
समय: गर्मियां में सुबह 8-शाम 6 बजे तक, सर्दियों में सुबह 9-शाम 5 बजे तक शुक्रवार को बंद रहता है और खाने पीने की चीजें लाना मना है.{mospagebreak}
लक्ष्मी नारायण मंदिर
यह मंदिर बिड़ला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित यह मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है. इसका निर्माण 1938 में हुआ था और इसका उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था. बिड़ला मंदिर अपने यहां मनाई जाने वाली जन्माष्टमी के लिए भी प्रसिद्ध है. जन्माष्टमी का त्यौहार यहां बहुत हर्षोल्लामस के साथ मनाया जाता है. इसके वास्तुशिल्प की बात की जाए तो यह मंदिर उड़ियन शैली में निर्मित है. मंदिर का बाहरी हिस्सा सफेद संगमरमर और लाल बलुआपत्थिर से बना है जो मुगल शैली की याद दिलाता है. मंदिर में तीन ओर दो मंजिला बरामदे हैं और पिछले भाग में बगीचे और फव्वारे हैं.

Advertisement

छतरपुर मंदिर
छतरपुर मंदिर दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यह मंदिर गुंड़गांव-महरौली रोड पर स्थित है. छतरपुर मंदिर सफेद संगमरमर से बना हुआ है और इसकी सजावट बहुत की आकर्षक है. दक्षिण भारतीय शैली में बना यह मंदिर विशाल क्षेत्र में फैला है. मंदिर परिसर में खूबसूरत लॉन और बगीचे हैं. मूल रूप से यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. इसके अतिरिक्तं यहां भगवान शिव, विष्णु, देवी लक्ष्मी, हनुमान, भगवान गणेश और राम आदि देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं. दुर्गा पूजा और नवरात्रि के अवसर पर पूरे देश से यहां भक्त एकत्र होते हैं और समारोह में भाग लेते हैं. इस दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है. यहां एक पेड़ है जहां श्रद्धालु धागे और रंग-बिरंगी चूड़ियां बांधते हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.

लोटस टैंपल
कालकाजी मंदिर के पीछे स्थित है बहाई प्रार्थना केंद्र जिसे लोटस टैंपल या कमल मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर एशिया महाद्वीप में बना एकमात्र बहाई प्रार्थना केंद्र है. भारत के अलावा पनामा, कंपाला, इल्लिनॉइस, फ्रैंकफर्ट, सिडनी और वेस्ट समोआ में इसके केंद्र हैं. ये सभी केंद्र बहाई आस्था के प्रतीक हैं और अपने अद्वितीय वास्तु शिल्प के लिए प्रसिद्ध हैं. 26 एकड़ में फैले इस मंदिर का निर्माण 1980 से 1986 के बीच हुआ था. इसे बनाने में कुल 10 मिलियन रु. की लागत आई थी. श्रद्धालुओं के लिए इसे दिसंबर 1986 में खोला गया था. तालाब और बगीचों के बीच यह मंदिर ऐसे लगता है जसे पानी में कमल तैर रहा हो. इसका डिजाइन फरीबर्ज सभा ने बनाया था. कमल भारत की सर्वधर्म समभाव की संस्कृति को दर्शाता है.मंदिर के प्रार्थना हॉल में कोई मूर्ति नहीं है. किसी भी धर्म के अनुयायी यहां आकर ध्यान लगा सकते हैं.

Advertisement

काली बाड़ी मंदिर
बिड़ला मंदिर के पास ही काली बाड़ी मंदिर स्थित है. यह छोटा-सा मंदिर काली मां को समर्पित है. नवरात्रि के दौरान यहां भव्य समारोह आयोजित किया जाता है. काली मां को देवी दुर्गा का ही रौद्र रूप माना जाता है. इस मंदिर में देवी को शराब का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. काली बाड़ी मंदिर दिखने में छोटा और साधारण अवश्यम है लेकिन इसकी मान्यमता बहुत अधिक है. मंदिर के अंदर ही एक विशाल पीपल का पेड़ है. भक्तेगण इस पेड को पवित्र मानते हैं और इस पर लाल धागा बांध कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं.{mospagebreak}

दिगंबर जैन मंदिर
दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर लाल किला और चांदनी चौक के सामने स्थित है. इसका निर्माण 1526 में हुआ था. वर्तमान में इसकी इमारत लाल पत्थरों की बनी है. इसलिए यह लाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां कई मंदिर हैं लेकिन सबसे प्रमुख मंदिर भगवान महावीर का है जो जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. यहां जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा भी स्थाकपित है. जैन धर्म के अनुयायियों के बीच यह स्थारन बहुत लोकप्रिय है. यहां का शांत वातावरण लोगों का अपनी ओर खींचता है.

गुरुद्वारा बंगला साहिब
गुरु हरिकिशन साहिब को समर्पित यह गुरुद्वारा सिक्खों का प्रमुख धार्मिक केंद्र है. गुरु हरि किशन सिक्खों के आठवें गुरु थे. प्रारंभ में गुरुद्वारा बंगला साहिब एक हवेली थी जहां गुरु हरि किशन 1664 में अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान रुके थे. कहा जाता है कि उनके दिल्ली प्रवास के दौरान यहां महामारी फैल गई थी. उस समय गुरु हरि किशन ने बिना किसी भेदभाव के गरीब और असहाय लोगों की सेवा की. उनकी मृत्यु छोटी उम्र में ही हो गई थी क्योंकि उन्होंने शहर से महामारी हटाने के लिए सारी बीमारियां अपने ऊपर ले ली थी. गुरुद्वार के परिसर में एक माध्यमिक स्कूल, संग्रहालय, किताबों की दुकान, पुस्तकालय, अस्पताल और एक पवित्र तालाब भी है. देश-विदेश से श्रद्धालुओं का यहां आना जाना लगा रहता है.

Advertisement

जामा मस्जिद
लाल किले से महज 500 मी. की दूरी पर जामा मस्जिद स्थित है जो भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है. इस मस्जिद का निर्माण 1650 में शाहजहां ने शुरु करवाया था. इसे बनने में 6 वर्ष का समय और 10 लाख रु.लगे थे. बहुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से निर्मित इस मस्जिद में उत्तर और दक्षिण द्वारों से प्रवेश किया जा सकता है. पूर्वी द्वार केवल शुक्रवार को ही खुलता है. इसके बार में कहा जाता है कि सुल्तान इसी द्वार का प्रयोग करते थे. इसका प्रार्थना गृह बहुत ही सुंदर है. इसमें ग्यारह मेहराब हैं जिसमें बीच वाला महराब अन्य से कुछ बड़ा है. इसके ऊपर बने गुंबदों को सफेद और काले संगमरमर से सजाया गया है जो निजामुद्दीन दरगाह की याद दिलाते हैं.

खिड़की मस्जिद
इस मस्जिद का निर्माण फिरोजशाह तुगलक के प्रधानमंत्री खान-ई-जहान जुनैन शाह ने 1380 में करवाया था. मस्जिद के अंदर बनी खूबसूरत खिड़कियों के कारण इसका नाम खिड़की मस्जिद पड़ा. यह मस्जिद दो मंजिला है. मस्जिद के चारों कोनों पर बुर्ज बने हैं जो इसे किले का रूप देते हैं. तीन दरवाजों पर मीनारें बनी हैं. पुराने समय में पूर्वी द्वार से प्रवेश किया जाता था लेकिन अब दक्षिण द्वार पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है.

Advertisement

कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
टूटी हुई कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के बीच से दिखता लौह स्तंभइस मस्जिद का निर्माण गुलाम वंश के प्रथम शासक कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1192 में शुरु करवाया था. इस मस्जिद को बनने में चार वर्ष का समय लगा. लेकिन बाद के शासकों ने भी इसका विस्तार किया. जैसे अल्तमश ने 1230 में और अलाउद्दीन खिलजी ने 1351 में इसमें कुछ और हिस्से जोड़े. यह मस्जिद हिन्दू और इस्लामिक कला का अनूठा संगम है. एक ओर इसकी छत और स्तंभ भारतीय मंदिर शैली की याद दिलाते हैं, वहीं दूसरी ओर इसके बुर्ज इस्लामिक शैली में बने हुए हैं.मस्जिद प्रांगण में सिकंदर लोदी (1488-1517) के शासन काल में मस्जिद के इमाम रहे इमाम जमीम का एक छोटा-सा मकबरा भी है.

फतेहपुरी मस्जिद
फतेहपुरी मस्जिद चांदनी चौक की पुरानी गली के पश्चिमी छोर पर स्थित है. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी फतेहपुरी बेगम ने 1650 में करवाया था. उन्हीं के नाम पर इसका नाम फतेहपुरी मस्जिद पड़ा. लाल पत्थरों से बनी यह मस्जिद मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है. मस्जिद के दोनों ओर लाल पत्थर से बने स्तंभों की कतारें हैं. इस मस्जिद में एक कुंड भी है जो सफेद संगमरमर से बना है. यह मस्जिद कई धार्मिक वाद-विवाद की गवाह रही है.{mospagebreak}


पुरातात्विक स्थल...

लाल किला

लाल किले की नींव शाहजहां के शासन काल में पड़ी थी. इसे पूरा होने में 9 साल का समय लगा. अधिकांश इस्लामिक इमारतों की तरह यह किला भी अष्टभुजाकार है. उत्तर में यह किला सलीमगढ़ किले से जुड़ा हुआ है. लाहौरी गेट के अलावा यहां प्रवेश का दूसरा द्वार हाथीपोल है. इसके बारे में माना जाता है कि यहां पर राजा और उनके मेहमान हाथी से उतरते थे. लाल किले के अन्य प्रमुख आकर्षण हैं मुमताज महल, रंग महल, खास महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, हमाम और शाह बुर्ज. यह किला भारत की शान है. इसी किले पर स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और भाषण देते हैं.

हुमायूं का मकबरा
हुंमायूं एक महान मुगल बादशाह था जिसकी मृत्यु शेर मंडल पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिर कर हुई थी. हुमायूं का मकबरा उनकी पत्नी हाजी बेगम ने हुमायूं की याद में बनवाया था. 1562-1572 के बीच बना यह मकबरा आज दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों में एक है. इसके फारसी वास्तुकार मिरक मिर्जा गियायुथ की छाप इस इमारत पर साफ देखी जा सकती है. यह मकबरा यमुना नदी के किनारे संत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के पास स्थित है. यूनेस्कों ने इसे विश्वश धरोहर का दर्जा दिया है.

पुराना किला
इस किले का निर्माण सूर वंश के संस्थापक शेरशाह सूरी ने 16वीं में करवाया था. 1539-40 में शेरशाह सूरी ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुगल बादशाह हुमायूं को हराकर दिल्ली और आगरा पर कब्जा कर लिया. 1545 में उनकी मृत्यु के बाद हुमायूं ने पुन: दिल्ली और आगरा पर अधिकार कर लिया था. शेर शाह सूरी द्वारा बनवाई गई लाल पत्थरों की इमारत शेर मंडल में हुमायूं ने अपना पुस्तकालय बनाया. इतिहासकारों के अनुसार इसी इमारत से गिरने की वजह से हुमायूं की मृत्यु हुई थी. यह किला केवल देशी-विदेशी पर्यटकों को ही आकर्षित नहीं करता बल्कि इतिहासकारों और पुरातत्ववेत्ताओं को भी लुभाता है. हाल ही में भारतीय पुरातत्व विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस स्थान पर पुराना किला बना है उस स्थान पर इंद्रप्रस्थ बसा हुआ था इंद्रप्रस्थ को पुराणों में महाभारत काल का नगर माना जाता है. इसमें प्रवेश करने के तीन दरवाजे हैं- हुमायूं दरवाजा, तलकी दरवाजा और बड़ा दरवाजा, लेकिन आजकल केवल बड़ा दरवाजा की प्रयोग में लाया जाता है. सभी दरवाजे दो-मंजिला हैं. ये विशाल द्वार लाल पत्थर से बनाए गए हैं. कई शासकों का शासन देख चुका पुराना किला अनेक उतार-चढ़ावों का साक्षी रहा है. वर्तमान में यहां एक बोट क्लब है जहां नौकायन का आनंद लिया जा सकता है. इसके पास ही चिडि़याघर भी है.{mospagebreak}

जंतर मंतर
इसका निर्माण सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1724 में करवाया था. यह इमारत प्राचीन भारत की वैज्ञानिक उन्नति की मिसाल है. जय सिंह ने ऐसी वेधशालाओं का निर्माण जयपुर, उज्जैन, मथुरा और वाराणसी में भी किया था. दिल्ली का जंतर-मंतर समरकंद की वेधशाला से प्रेरित है. मोहम्मद शाह के शासन काल में हिन्दु और मुस्लिम खगोलशास्त्रियों में ग्रहों की स्थित को लेकिर बहस छिड़ गई थी. इसे खत्म करने के लिए सवाई जय सिंह ने जंतर-मंतर का निर्माण करवाया. ग्रहों की गति नापने के लिए यहां विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं. सम्राट यंत्र सूर्य की सहायता से वक्त और ग्रहों की स्थिति की जानकारी देता है. मिस्र यंत्र वर्ष के सबसे छोटे ओर सबसे बड़े दिन को नाप सकता है. राम यंत्र और जय प्रकाश यंत्र खगोलीय पिंडों की गति के बारे में बताता है.

कुतुब मीनार
कुतुब मीनार का निर्माण कुतुब-उद-दीन ऐबक ने शुरु 1199 में शुरु करवाया था और इल्तुमिश ने 1368 में इसे पूरा कराया. इस इमारत का नाम ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया. ऐसा माना जाता है कि इसका प्रयोग पास बनी मस्जिद की मीनार के रूप में होता था और यहां से अजान दी जाती थी. लाल और हल्के पीले पत्थर से बनी इस इमारत पर कुरान की आयतें लिखी हैं. कुतुबमीनार मूल रूप्‍ा से सात मंजिल का था लेकिन अब यह पांच मंजिल का ही रह गया है. कुतुब मीनार की कुल ऊंचाई 72.5 मी. है और इसमें 379 सीढ़ियां हैं. समय-समय पर इसकी मरम्मत भी हुई हैं. जिन बादशाहों ने इसकी मरम्मत कराई उनका उल्लेख इसकी दीवारों पर मिलता है. कुतुब मीनार परिसर में और भी कई इमारते हैं. भारत की पहली कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद, अलई दरवाजा और इल्तुमिश का मकबरा भी यहां बना हुआ है. मस्जिद के पास ही चौथी शताब्दी में बना लौहस्तंभ भी है जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.

इंडिया गेट
राजपथ पर स्थित इंडिया गेट का निर्माण प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में मारे गए 90000 भारतीय सैनिकों की याद में कराया गया था. 160 फीट ऊंचा इंडिया गेट दिल्ली का पहला दरवाजा माना जाता है. जिन सैनिकों की याद में यह बनाया गया था उनके नाम इस इमारत पर खुदे हुए हैं. इसके अंदर अखंड अमर जवान ज्योति भी जलती रहती है. इसकी नींव 1921 में ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी और इसे कुछ साल बाद तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इर्विन ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. अमर जवान ज्योति की स्थापना 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों की याद में की गई थी. इंडिया गेट दिल्ली की महत्वपूर्ण इमारत है. दिल्ली आने वाले पर्यटक यहां अवश्य आते हैं.

राजघाट
यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर महात्मा गांधी की समाधि स्थित है. काले संगमरमर से बनी इस समाधि पर उनके अंतिम शब्द हे राम उद्धृत हैं. अब यह एक खूबसूरत बाग का रूप ले चुका है. यहां पर खूबसूरत फव्वारे और अनेक प्रकार के पेड़ लगे हुए हैं. यहां पास ही शांति वन में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की समाधि भी है. भारत आने वाले विदेशी उच्चाधिकारी महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देने के लिए राजघाट अवश्य आते हैं.

Advertisement
Advertisement