राष्ट्रीय राजधानी जल्द ही रंगबिरंगी नजर आएगी क्योंकि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आगामी राष्ट्रमंडल खेलों का जश्न मनाने के लिए संबंधित एजेंसियों को शहर में झंडे, होर्डिंग्स और बैनर लगाने के निर्देश दिये हैं.
शीला ने उच्च स्तरीय बैठक में एमसीडी, एनडीएमसी, एनएचएआई, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम जैसी एजेंसियों को आयोजन समिति द्वारा स्वीकृत डिजाइन के मुताबिक झंडे, होर्डिंग्स और बैनर लगाने के निर्देश दिये.