scorecardresearch
 

ICC साल का बेस्ट ODI क्रिकेटरः दौड़ में धोनी-कोहली

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली एलजी आईसीसी ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर’ के पुरस्कार की दौड़ में हैं जबकि सचिन तेंदुलकर को ‘पीपुल्स च्वाइस’ पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है.

Advertisement
X
धोनी और कोहली
धोनी और कोहली

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली एलजी आईसीसी ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर’ के पुरस्कार की दौड़ में हैं जबकि सचिन तेंदुलकर को ‘पीपुल्स च्वाइस’ पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है.

Advertisement

‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर’ और ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ के पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं है. भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में लगातार आठ टेस्ट हारी थी. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, वेर्नोन फिलांडर, आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और श्रीलंका के कुमार संगकारा सर्वोच्च पुरस्कार की दौड़ में हैं.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘32 सदस्यीय अकादमी ने मतदान कर दिया है और ये चारों खिलाड़ी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये सर गैरी सोबर्स ट्राफी पाने की दौड़ में है. पुरस्कार 15 सितंबर को कोलंबो में दिये जायेंगे.’ चार क्रिकेटरों का नामांकन वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के लिये भी किया गया है. संगकारा, धोनी, कोहली और लसिथ मलिंगा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकित हैं. संगकारा, तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस, फिलांडर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ‘पीपुल्स च्वाइस’ पुरस्कार की दौड़ में हैं.

Advertisement

टी-20 क्रिकेटरों में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी और श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस का नामांकन किया गया है. आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद, स्टेफनी टेलर और इंग्लैंड की सारा टेलर तथा लीडिया ग्रीनवे शामिल हैं.

दोनों टेलर आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भी हैं जिसमें आस्ट्रेलिया की अलिसा हीली और लीजा सठालेकर भी दावेदार है.

इस साल के आईसीसी पुरस्कारों में 11 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल हैं. नामांकन सूची की घोषणा पांच सदस्यीय आईसीसी चयन समिति ने की जिसके अध्यक्ष वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट समिति के मौजूदा प्रमुख क्लाइव लायड हैं.

पैनल में श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू, इंग्लैंड के क्लेयर कोनोर, वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और आस्ट्रेलिया के टाम मूडी शामिल थे. आईसीसी ने कहा, ‘अकादमी के 32 सदस्यों के मतदान के बाद सूची जारी की गई जिसमें दुनिया भर की मशहूर क्रिकेट हस्तियां शामिल थी.’

अकादमी में कई पूर्व खिलाड़ी, पत्रकार, आईसीसी अंपायरों और मैच रैफरियों की पेनल के प्रतिनिधि शामिल हैं. आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर पुरस्कार के दावेदारों में पांच बार के विजेता साइमन टोफेल, तीन बार के विजेता अलीम दर, न्यूजीलैंड के बिली बोडेन, श्रीलंका के कुमार धर्मसेना, इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो और आस्ट्रेलिया के रोडनी टकर शामिल हैं.

Advertisement

नामांकन सूची इस प्रकार है:

आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर: हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेर्नोन फिलांडर (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).
आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर: हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेर्नोन फिलांडर (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).
आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर: महेंद्र सिंह धोनी (भारत), विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).
आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर: लीडिया ग्रीनवे (इंग्लैंड), अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज), सारा टेलर (इंग्लैंड) और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज).

आईसीसी वर्ष का उदीयमान क्रिकेटर: डग ब्रासवेल (न्यूजीलैंड), दिनेश चांदीमल (श्रीलंका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज) और जेम्स पेटिनसन (ऑस्ट्रेलिया).

आईसीसी वर्ष का एसोसिएट और एफीलिएट क्रिकेटर: केविन ओब्रायन (आयरलैंड), जार्ज डोकरेल (आयरलैंड), एड जायस (आयरलैंड), पाल स्टर्लिंग (आयरलैंड) और दौलत जादरान (अफगानिस्तान).

आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन: तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह अगस्त 2011 को पल्लेकेले में नाबाद 104 रन (57 गेंद, 12 चौके, पांच छक्के)
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 जूल 2012 को लाउडेरहिल में नाबाद 85 रन (52 गेंद, सात चौके, पांच छक्के)
रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका), न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 फरवरी 2012 को आकलैंड में नाबाद 117 रन (51 गेंद, पांच चौके, 13 छक्के)
अजंता मेंडिस (श्रीलंका), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अगस्त 2011 को पल्लेकेले में चार ओवर में छह विकेट

Advertisement

आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर: एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), लीसा सठालेकर (ऑस्ट्रेलिया), सारा टेलर (इंग्लैंड) और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर: बिली बोडेन, अलीम दर, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड केटरबोरो, साइमन टोफेल और रोडने टकर
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), जाक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) और एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), जाक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), वेर्नोन फिलांडर (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और सचिन तेंदुलकर (भारत)

Advertisement
Advertisement