पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के नहीं पहुंच पाने का कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं.
उन्होंने धोनी पर आरोप लगाया है कि यह धोनी का गलत निर्णय और टीम में चल रही अंदरुणी लड़ाई का ही नतीजा है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी.
चेतन शर्मा ने आरोप लगाया, ‘धोनी ने गलत समय पर टीम में बदलाव किया. सीनियर सहवाग को टीम से बाहर रखा गया.’
उन्होंने टीम में गलत प्रयोग मसलन तीन गेंदबाजों को रखने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. चेतन ने कहा, ‘धोनी ने अहम मैच में अनुभवी हरभजन को टीम में नहीं रखा, यह बहुत बड़ी गलती थी.’
चेतन ने कहा, ‘जिस पिच पर धोनी ने हरभजन को नहीं खिलाया उसी पिच पर पाकिस्तान ने अपने स्पिनरों के बलबूते ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दिया.’