वर्ल्ड कप फतह के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हर जगह सम्मान किया जा रहा है. सोमवार देर रात धोनी दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ एयर चीफ मार्शल के घर पहुंचे. उन्हें देखकर वायुसेना के जवानों का चेहरा खिल उठा.
विश्वविजय के बाद माही की एक झलक लेने के लिए पूरा देश बेकरार है और ये बेकरारी इन तस्वीरों में एयर चीफ मार्शल पीवी नाइक की भी दिखी.
देश की राजधानी दिल्ली में अपनी पत्नी साक्षी के साथ भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाइक के घर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
एयर चीफ ने धोनी से बैट पर ऑटोग्राफ तो लिया ही हेलिकॉप्टर छक्का भी लगाया.
धोनी ने एयर चीफ मार्शल के घर करीब एक घंटे बिताए. बच्चों के साथ फोटो खिंचाए, और नाम पूछ-पूछकर ऑटोग्राफ दिए.
28 साल बाद भारत को विश्वविजेता का खिताब दिलाने में कामयाब रहे लकी माही के क्रेज से कोई अछूता नहीं था. अफसरों की पत्नियों ने तो फोटो खिंचाए ही. जवानों में धोनी के सबसे करीब खड़े होने की होड़ मच गई.
माना जा रहा है कि दिल्ली से धोनी सीधे रांची अपने घर जाएंगे. लेकिन इससे पहले माही ने सबके मन की मुराद पूरी की.