scorecardresearch
 

विश्वकप से पहले 2 अभ्‍यास मैच फायदेमंद: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बल्लेबाजों के प्रदर्शन के काफी निराश हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बल्लेबाजों के प्रदर्शन के काफी निराश हैं.

टीम इंडिया को यहां पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में 33 रन से पराजित होने के बाद यह श्रृंखला 2-3 से गंवानी पड़ी.

धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों के लिये यह श्रृंखला काफी निराशाजनक रही है. गेंदबाजों को विकेट मिल रहे थे लेकिन हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह अगले महीने उप महाद्वीप में होने वाले विश्व कप से पहले हो रही थी.

धोनी ने कहा कि विश्व कप से पहले हमने यह सीख ली कि अंतिम 10 ओवर के लिये विकेट अपने हाथ में रखो.  उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले दो अभ्‍यास मैच ठीक रहेंगे.

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा कि यह अनुभव और अच्छी तैयारियों के लिये काफी सीखने वाली श्रृंखला थी लेकिन उप महाद्वीप में हालात अलग होंगे. उन्होंने अन्तिम मैच के बारे में कहा कि यह अच्छा विकेट था, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे. हम शाट खेलते हुए आउट हुए.

Advertisement
Advertisement