scorecardresearch
 

हॉलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करना चा‍हते हैं धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हॉलैंड के खिलाफ बुधवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले विश्वकप के ग्रुप बी मैच को आसान करार देते हुए कहा कि आगे के कड़े मुकाबलों को देखते हुए टीम इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हॉलैंड के खिलाफ बुधवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले विश्वकप के ग्रुप बी मैच को आसान करार देते हुए कहा कि आगे के कड़े मुकाबलों को देखते हुए टीम इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी.

Advertisement

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हां मैं मानता हूं कि यह मैच आसान होगा और हम इसमें बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेंगे क्योंकि आगे के सभी मैच काफी कड़े होंगे. लेकिन हम आगे के मैचों के बारे में सोचकर अपना ध्यान नहीं हटाना चाहते हैं. प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और हम इस पर ध्यान देते हैं.’

भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही संकेत दिये कि टीम इस मैच में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरेगी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आगामी मैचों से पहले गेंदबाजों के लिये वापसी करने के लिये लिहाज से इस मैच को महत्वपूर्ण बताया.

धोनी ने कहा, ‘हमारे लिये अभी तक दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर की रणनीति कारगर रही है और हम अभी उसी पर ध्यान दे रहे हैं. गेंदबाजी में धीरे-धीरे सुधार के लक्षण दिख रहे हैं. गेंदबाजों के लिये यह महत्वपूर्ण है कि वह जमे हुए बल्लेबाज को कैसे दबाव में लाकर आउट करते हैं.’ {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा कि टीम के पास अभी तक विकल्पों की कमी थी क्योंकि आशीष नेहरा फिट नहीं थे. 'फिटनेस पर मैं यही कहूंगा कि हमारे सभी खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध हैं. नेहरा अभी तक फिटनेस के लिये संघर्ष कर रहा था जबकि मुनाफ पटेल पिछली कुछ श्रृंखलाओं से ही हमारे साथ था लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगे गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जहां तक क्षेत्ररक्षण का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट के दौरान इसमें बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा. यह जैसी है वैसी ही रहेगी.’ धोनी ने युवराज सिंह की जमकर तारीफ की जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लेने के अलावा अर्धशतक भी जमाया था.

उन्होंने कहा, ‘युवराज का फार्म में आना हमारे लिये बहुत अच्छी खबर है. मैं युवी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह मुश्किल परिस्थितियों में रक्षात्मक बल्लेबाजी करने में सक्षम है और अपने बूते पर मैच का रुख पलट सकता है. उसकी गेंदबाजी हमारे लिये काफी अहम रही है जिससे हम चार गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं.’{mospagebreak}

धोनी ने कहा कि आगे के कड़े मुकाबलों को देखते हुए वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को लीग चरण में ही मौका मिल जाए लेकिन जहां उन्होंने अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल होने के संकेत दिये वहीं साफ किया कि सुरेश रैना के लिये फिलहाल जगह नहीं बन पा रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अश्विन बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसने हमारे लिये कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वह कब अंतिम एकादश का हिस्सा बनेगा इस पर जरूरत और समय के हिसाब से फैसला किया जाएगा.’ भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही यूसुफ पठान को उपरी क्रम में भेजने की संभावना से भी इनकार किया क्योंकि विराट कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘विराट तीसरे या चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मैं, यूसुफ और युवराज भी इन स्थान पर खेल सकते हैं लेकिन हमें परिस्थितियों के अनुसार और विरोधी टीम के आक्रमण को देखकर फैसला करना है. विराट उपरी क्रम में अपनी पूरी क्षमता से खेलता है और उसके स्थान में बदलाव करना सही नहीं होगा.’ {mospagebreak}

धोनी ने टूर्नामेंट में अब तक के विकेटों पर भी संतोष जताया. उन्होंने कहा, ‘अब तक जो भी विकेट हमें मिले हैं वे अच्छे थे और मैं उनसे खुश हूं. हमारी शुरुआत अच्छी रही है लेकिन सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना महत्वपूर्ण है. हमारे लिये नॉकआउट में अपनी अच्छी फॉर्म के साथ उतरना होगा.’

धोनी से जब पूछा गया कि कप्तान के तौर पर उन्हें क्या कभी फैसले करने में दिक्कत होती है, उन्होंने कहा, ‘कप्तान को सभी चीजों पर गौर करना होता है. कई बार गेंदबाज के लिये तो कभी बल्लेबाज के लिये भी रणनीति बनानी होती है. परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजों को बदलना भी पड़ता है. कोई भी कप्तान जरूरत के हिसाब से ही फैसले करता है.’

Advertisement
Advertisement