उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने विश्व कप जीतने पर महेंद्र सिंह धोनी को बधाई देते हुए घोषणा की कि इस भारतीय कप्तान को ‘उत्तराखंड’ रत्न‘ पुरस्कार दिया जायेगा.
इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकतायें उत्तराखंड मंत्रिमंडल द्वारा बाद में दी जायेगी.
निशंक ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘इसके अलावा भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और धोनी को इस जीत की उपलब्धि के अवसर पर ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में आवास भी मुहैया कराया जायेगा.’