scorecardresearch
 

भेदभाव से खिलाड़ियों की आत्मा मर सकती है: मैरीकॉम

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम का मानना है कि भेदभाव से खिलाड़ियों की आत्मा मर सकती है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लालथनवला की उपस्थिति में दिल्ली स्थित एटर्नल पार्टनर्स ने मैरीकाम को सम्मानित किया.

Advertisement
X
मैरी कॉम
मैरी कॉम

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम का मानना है कि भेदभाव से खिलाड़ियों की आत्मा मर सकती है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लालथनवला की उपस्थिति में दिल्ली स्थित एटर्नल पार्टनर्स ने मैरीकाम को सम्मानित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक पदक जीतने के लिये जरूरी है कि खिलाड़ियों के साथ समानता का व्यवहार किया जाए और उनकी प्रतिभा निखारने पर ध्यान दिया जाए.’

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें छह लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. इस अवसर पर मिजोरम के 50 अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

मैरीकॉम ने कहा कि उनके करियर के दौरान उनके राज्य मणिपुर के मीडिया ने कभी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब मैंने कांस्य पदक जीता तब राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने मुझसे बात की, मेरी उपलब्धि के बारे में लिखा लेकिन मेरे खुद के राज्य से किसी पत्रकार का मेरे पास एक भी फोन नहीं आया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती थी कि मेरा घरेलू राज्य का मीडिया भी मेरी खुशी में शामिल हो लेकिन दुख है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया.’

Advertisement

मैरीकाम ने कहा कि जहां दूसरे राज्य अपने विजेताओं को करोड़ों रुपये दे रहे थे तब मणिपुर के मुख्यमंत्री ने उनके लिये 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसे बाद में बढ़ाकर 75 लाख कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement