सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने जब सचिन तेंदुलकर पर सवाल उठाए तो उसका जवाब देने का मौका भी उन्हें जल्द ही मिला पर मास्टर ब्लास्टर फिर से नाकाम रहे और बोल्ड होने की हैट्रिक लगा ली.
22 साल से टीम इंडिया के खेवनहार. 2 दो दशकों में टीम इंडिया के इस भीष्म पितामह ने सैकड़ों ऐसी पारियां खेली, जिसने टीम इंडिया को कई बार संकट से उबारा. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि सचिन खुद घिर गए हैं अबतक के सबसे बड़े संकट में.
सचिन पिछली तीन टेस्ट पारियों में लगातार बोल्ड हुए हैं. क्या बढ़ती उम्र अपना रंग दिखा रही है और मास्टर के खेल पर ये उम्र असर करने लगी है. सवाल हर किसी के दिल में कौंध रहा है कि क्या अब वो समय आ गया है जब सचिन एक बड़ा फैसला लें.
किसी टीम के नंबर 11 खिलाड़ी को भी आउट होने का ये अंदाज नहीं भाता जिस अंदाज में सचिन इन दिनों आउट हो रहे हैं. पर बीसीसीआई को अब भी लगता है कि सचिन में दम बाकी है.
पिछली 31 पारियों में क्रिकेट के गॉड 29 बार आउट हुए जिसमें 14 बार कैच, 6 दफा बोल्ड और 8 बार एलबीडब्ल्यू, 1 बार रनआउट. ये आंकड़ा सचिन के लिए सबसे बड़ा संकट है. करीब पचास फीसदी बार सचिन गेंद की लाइन पढ़ने में चूके हैं.
और आउट होने का यही अंदाज सचिन के लिए खड़ा कर रहा है महासंकट. सवालों की बौछार हो रही है कि क्या वो वक्त आ गया है जब मास्टर ब्लास्टर को अपनी दूसरी पारी के लिए विचार करना चाहिए?