scorecardresearch
 

युवी की वापसी की ‘हाइप’ मत बनाओः धोनी

महेंद्र सिंह धोनी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने में विश्वास करते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर वह युवराज सिंह की कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 मैच में वापसी को लेकर चल रही ‘हाइप’ से विश्व कप के इस नायक को बचाना चाहते हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने में विश्वास करते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर वह युवराज सिंह की कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 मैच में वापसी को लेकर चल रही ‘हाइप’ से विश्व कप के इस नायक को बचाना चाहते हैं. धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि हम चीजें जितनी सामान्य हों, उतनी बनाने की कोशिश करनी चाहिए. उसे लेकर इतनी हाइप मत बनाओ.’

Advertisement

मैच की पूर्व संध्या पर भारत के अभ्यास सत्र में भी युवराज सिंह आकषर्ण का केंद्र रहे. पत्रकारों से लेकर फोटोग्राफर और एसीए अधिकारियों तक, सभी टीम की ट्रेनिंग सत्र के दौरान उन्हें देखने के लिये एकत्रित हो गये. युवराज का हर मूवमेंट बारीकी से कवर किया गया.

धोनी को लगता है कि कैंसर से उबरने के बाद वापसी कर रहे युवराज को जिस तरह से कवर किया जा रहा है, इससे इस क्रिकेटर पर दबाव ही बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया उसकी वापसी के बारे में ऐसे बात कर रही है जैसे वे उसकी मदद कर रहे हों. एक तरह से देखा जाये तो इससे व्यक्ति पर दबाव बढ़ता है. अहम यह है कि चीजों को जितना हो सके सामान्य रखा जाये. उसे इस बारे में नहीं सोचने दिया जाये कि उसकी जिदंगी में सचमुच क्या हुआ था.

Advertisement

टीम के संयोजन के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ एकादश को खेलने का मौका मिलेगा. टीम संयोजन में कुछ विशेष नहीं है. यह वही टीम है जो विश्व कप में खेलने के लिए जाएगी. हम प्रयोग करने की कोशिश नहीं कर रहे और अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे.’ धोनी ने न्यूजीलैंड की टीम के बारे में कहा, ‘हमें अपनी रणनीति और मजबूत पक्षों पर कायम रहना होगा. हमें अंतिम ओवरों में गेंदबाजी जैसे क्षेत्रों में काम जारी रखना होगा. हम विरोधी टीम के बारे में अधिक नहीं सोच रहे हैं. अपने मजबूत पक्षों पर बरकरार रहना अहम है.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि डा. वाईएसआर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम की पिच अच्छी दिख रही है और इससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.

उन्होंने कहा, ‘विकेट अच्छी दिख रही है और इसका मतलब है कि गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी. हम उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाज अच्छे शाट खेल पाएंगे.’ पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में यहां अपनी 148 रन की पारी को याद करते हुए धोनी ने कहा, ‘एक तरह से मैंने यहां शुरुआत की थी. मैंने अपनी पहली बड़ी पारी यहां खेली थी. मेरी यहां से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं.’

Advertisement
Advertisement