पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकते हैं और कहा कि जिंबाब्वे के कोच को टीम चयन में और अधिकार दिये जाने चाहिए.
द्रविड़ ने कहा, ‘डंकन में बतौर कोच काफी मजबूती है. वह काफी खिलाड़ियों के साथ बेहतर तरह से तालमेल बिठा लेते हैं और उनके साथ काफी बढ़िया करते हैं. लेकिन कुछ मायनों जैसे फैसला लेने के अधिकार या फिर चयन करने के अधिकार काफी सीमित हैं.’
द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फ्लेचर को चयन में भी अधिकार होना चाहिए.’