पाकिस्तान में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घोषणा की कि अगर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बुधवार को मोहाली में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हरा देती है तो टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 25 एकड़ उपजाऊ भूमि ईनाम के रूप में दी जाएगी.
शरीफ ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया, ‘पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अगर भारत को हरा देती है तो मेरी सरकार (पंजाब) टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 25 एकड़ उपजाऊ जमीन ईनाम में देगी.’ उन्होंने कहा, पाकिस्तान की टीम जिस शानदार तरीके से विश्व कप में प्रदर्शन कर रही है, वह बधाई की पात्र है. हम देश की क्रिकेट टीम की सफलता की कामना करते हैं.’ शरीफ की टीम के सदस्यों को सलाह दी कि वे मोहाली मैच में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत के दबाव में नहीं आये.