बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, जिससे ईडन गार्डन में विश्वकप के तहत भारत बनाम इंग्लैण्ड मैच नहीं हो पाएगा.
आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उससे फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा गया था.
अनुभवी क्रिकेट प्रशासक डालमिया ने कहा कि हालांकि स्टेडियम सात फरवरी की समयसीमा से पहले 100 फीसदी तैयार हो जाएगा, जब आईसीसी की टीम निरीक्षण के लिए कोलकाता पहुंचेगी.
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को भी अपने फैसले से औपचारिक तौर पर अवगत करा दिया कि ईडन गार्डन में विश्वकप क्रिकेट के अंतर्गत भारत बनाम इंग्लैण्ड मैच नहीं होगा.
राज्य के नगर विकास मंत्री अशोक भटटाचार्य ने बताया कि आईसीसी के प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री से रविवार शाम बात की और फैसले से अवगत कराया.