इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये खिलाड़ियों की बहु प्रतीक्षित नीलामी आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होगी जिसमें करीब 400 खिलाड़ियों की बोली लगाई जायेगी.
आईपीएल सूत्रों ने बताया, ‘नीलामी बेंगलूर में होगी और कुल 416 खिलाड़ियों के दाम लगाये जायेंगे.’ आईपीएल नियमों के तहत हर फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है जिसमें से तीन भारतीय हो सकते हैं. ऐसा करने पर कुल 90 लाख डालर में से निश्चित राशि कट जायेगी.
आईपीएल 2010 चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता मुंबई इंडियंस ने चार-चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला एल्बी मोर्कल को बरकरार रखा है. वहीं मुंबई ने सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और कीरोन पोलार्ड को बरकरार रखा है. अब इन दोनों के पास नीलामी में खर्च करने के लिये 45-45 लाख डालर बचे हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने वीरेंद्र सहवाग को, बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स ने विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न तथा शेन वाटसन को बरकरार रखा है.
राजस्थान रॉयल्स के पास 59 लाख डालर होंगे जबकि दिल्ली और बेंगलूर के पास 72-72 लाख डालर रहेंगे. बाकी फ्रेंचाइजी टीमों के पास पूरे 90 लाख डालर रहेंगे. चार साल में दूसरी बार नीलामी मुंबई के बाहर हो रही है. वर्ष 2008 में पहली नीलामी मुंबई में होने के बाद फरवरी 2009 में दूसरी नीलामी गोवा में हुई थी.