scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स: इंग्‍लैंड के एथलीट खेलगांव में नहीं रहेंगे

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए तैयार किए गए खेलगांव में इंग्‍लैंड के एथलीटों ने रहने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वह खेलगांव के बजाय होटल में ठहरेंगे.

Advertisement
X

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए तैयार किए गए खेलगांव में इंग्‍लैंड के एथलीटों ने रहने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वह खेलगांव के बजाय होटल में ठहरेंगे.

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड के तीन स्टार एथलीटों ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में शिकरत नहीं करने का फैसला किया है. इस बार के खेलों के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

इन तीन प्रमुख खिलाड़ियों में लीजा डोबरिस्के, क्रिस्टीन ओहरुगु और स्टार ऐथलीट फिलिप्स इडोऊ हैं. क्रिस्टीन 400 मीटर की स्पर्धा में ओलिंपिक का गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, जबकि फिलिप्स वर्ल्ड चैम्पियन हैं.

Advertisement
Advertisement