भारत के दौरे पर आई मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले स्पिन गेंदबाजी से निपटने के लिये पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के वीडियो का सहारा ले रहे हैं. इसका खुलासा इयान बेल ने किया.
बेल ने कहा, ‘हम वीडियो के जरिये यह आकलन कर रहे हैं कि राहुल द्रविड़ किस तरह स्पिन खेलते थे, वह इसके खिलाफ अपने पैर और बचाव करने के लिये क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते थे और फिर आक्रामण करते थे.’
इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला करीबी होगी. प्रायर ने कहा कि मेहमान बल्लेबाजों को स्पिनरों से निपटने के लिये स्वीप शाट का ‘चतुराई’ से इस्तेमाल करना होगा.
प्रायर ने कहा, ‘यह बल्लेबाज पर और उसके खिलाफ कौन सा गेंदबाज है, इस पर निर्भर करता है. अगर उसे लगता है कि वह स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शाट खेलने में सहज है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह गेंद पर निर्भर करता है.’
इंग्लैंड के खिलाड़ी हरियाणा के खिलाफ तीसरे और अंतिम अभ्यास मैच से पहले मीडिया से बात कर रहे थे. यह मैच गुरूवार से शुरू होगा. पहला टेस्ट मैच यहां 15 नवंबर से शुरू होगा. प्रायर ने कहा, ‘भारत में कोई भी टेस्ट श्रृंखला एक चुनौती है और जब आप बीते समय में देखो और आपने 28 साल पहले यहां श्रृंखला जीती थी तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. हम यहां पर खेलने के अपने पिछले अनुभव से सीख लेंगे और दोबारा उन्हीं गलतियों को दोहराने से बचेंगे.’
यह पूछने पर कि एंड्रयू फ्लिंटाफ की अगुवाई वाली 2006 की या कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की 2008 की टीम में से कौन बेहतर थी तो प्रायर ने कहा, ‘इस बार हमारी टीम काफी अनुभवी है.’ उन्होंने कहा, ‘केविन पीटरसन, इयान बेल, एलिस्टयेर कुक जैसे खिलाड़ी यहां पहले भी खेल चुके हैं, जिससे हमें मदद मिलेगी.’
प्रायर ने उम्मीद जतायी कि तेज गेंदबाज स्टीव फिन और स्टुअर्ट ब्राड शुरुआती टेस्ट के लिये चोट से समय पर उबर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘ब्राड की चोट की चिंता कम है जबकि फिन की हालत पर नजर रखी जा रही है.’