इंग्लैंड के बल्लेबाज हरियाणा के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी अभ्यास मैच के जरिये स्पिनरों के खिलाफ अपनी कमियों को पूरी तरह से दूर करने के इरादे से उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच 15 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले यह आखिरी अभ्यास मैच है. भारत ए और मुंबई ए के खिलाफ पहले दोनों अ5यास मैच ड्रा रहे थे.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अभी तक स्पिन गेंदबाजी के सामने खुद को जांचने का मौका नहीं मिल सका है क्योंकि मेजबान टीम में कोई फिरकी गेंदबाज शामिल नहीं किया गया था.
मैच से दो दिन पहले पिच पर घास की मोटी परत थी. इंग्लैंड की टीम टेस्ट श्रृंखला में घसियाली विकेट नहीं चाहेगी. टेस्ट मैच मुख्य मैदान पर होगा जबकि कल से शुरू हो रहा मैच मोटेरा बी स्टेडियम पर खेला जायेगा.
भारतीय टेस्ट टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों हरभजन सिंह, आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को मौका दिया गया है जबकि युवराज सिंह और विराट कोहली भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों इयान बेल, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, ईयोन मोर्गन और मैट प्रायर के लिये स्पिनरों से निपटना बड़ी चुनौती होगी.
उन्हें ग्रीम स्वान, मोंटी पनेसर और समित पटेल को खेलने की आदत है लेकिन भारतीय पिचों पर स्पिनरों का सामना करना मुश्किल होगा.
इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी को सही ढंग से खेलना सीख रहे हैं. बेल ने कहा, ‘हमने वीडियो विश्लेषण किया है कि राहुल द्रविड़ स्पिनरों को कैसे खेलते थे. स्पिनरों के खिलाफ कैसा फुटवर्क रहता था.’
इंग्लैंड की टीम उम्मीद करेगी कि उसके सलामी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सके. तीसरे नंबर के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे जो 2012 की शुरुआत से अच्छे फार्म में नहीं है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपनी प्रतिभा के संकेत दिये थे. इंग्लैंड के एशेज जीतने में उनकी भूमिका अहम थी.
चोट के कारण पहले दो अभ्यास मैचों से बाहर रहे स्टीवन फिन भी बड़े मैच से पहले अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे.
स्टुअर्ट ब्राड की चोट भी इंग्लैंड के लिये चिंता का सबब बनी हुई है. मुंबई ए के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान रहे ब्राड का स्कैन कराया गया. उन्हें पहले टेस्ट के लिये समय पर फिट होने के मकसद से इस मैच में आराम दिया जा सकता है.
हरियाणा के लिये इंग्लैंड जैसी टीम के साथ खेलना बड़ी उपलब्धि है. रणजी ट्राफी के मौजूदा सत्र में विदर्भ से पहला मैच हारने के बावजूद कोच अश्विनी कुमार आशावादी हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह मैच हमारे लिये बड़ा मौका है. हम इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देंगे. उन्हें हमारे खिलाड़ियों के बारे में कुछ नहीं पता जबकि हमें उनका खेल पता है. हम उन्हें चौंका सकते हैं.’
टीमें:
इंग्लैंडः
एलेस्टेयर कुक, जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, निक काम्प्टन, स्टीवन फिन, समित पटेल, केविन पीटरसन, मैट प्रायर, ग्रीम स्वान, जोनाथन ट्राट, स्टुअर्ट ब्राड, जो रूट, जिमी बेयरस्टा, ग्राहम ओनियंस, ईयोन मोर्गन, मोंटी पनेसर.
हरियाणाः
नितिन सैनी, राहुल दीवान, सनी सिंह, अभिमन्यु खोद, प्रियांक तेहलान, सी सैनी, अमित मिश्रा, जे यादव, के आर हुडा, अमित वशिष्ठ, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप हुडा, चंद्रपाल सैनी.
मैच का समयः सुबह साढे नौ बजे से.