scorecardresearch
 

आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को 3 विकेट से पीटा

विश्वकप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले केविन ओ'ब्रायन के बल्ले से निकले शरारों के दम पर ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड ने बुधवार को रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले केविन ओ'ब्रायन के बल्ले से निकले शरारों के दम पर ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड ने बुधवार को रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया.

वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले विश्व कप में पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बांधने वाली आयरिश टीम ने बुधवार को जीत के लिये 328 रन का लक्ष्य 49.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. विश्व कप के इतिहास में आयरलैंड ने बाद में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया.

उसकी जीत के सूत्रधार रहे केविन ओ'ब्रायन ने सिर्फ 50 गेंद में शतक जमाकर विश्व कप का सबसे तेज सैकड़ा अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपनी यादगार पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाये.

Advertisement

इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंद में शतक बनाया था. ओ'ब्रायन का यह शतक एक दिवसीय क्रिकेट में छठा सबसे तेज शतक भी है.

ओ'ब्रायन उस समय आउट हुए जब आयरलैंड को 12 गेंद में 12 रन की जरूरत थी. स्टुअर्ट ब्राड की गेंद को मिडविकेट पर खेलकर ओब्रायन एक रन लेकर दूसरा रन लेने के लिये दौड़े लेकिन फील्डर ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. उन्होंने 63 गेंद में 113 रन बनाये जिसमें 13 चौके और छह छक्के शामिल थे.{mospagebreak}

जान मूनी (30 गेंद में 34 रन) ने जेम्स एंडरसन को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर आयरलैंड को अप्रत्याशित जीत दिलाई.
खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को पिछले मैच में टाई पर रोकने वाली इंग्लैंड टीम आयरलैंड के सामने मैच में नजर नहीं आई. उसके गेंदबाजों की ओ'ब्रायन और एलेक्स कुसाक (47) ने जमकर धुनाई की. पिछले विश्व कप में पाकिस्तान को अप्रत्याशित रूप से हराकर विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर करने वाली आयरलैंड की टीम ने एक बार फिर अपनी उस ख्याति को बरकरार रखा. पाकिस्तान की उस बदनाम हार के एक दिन बाद ही उसके कोच बाब वूल्मर रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी.

Advertisement

आयरलैंड की शुरूआत खराब रही थी और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड पहली ही गेंद पर आउट हो गए. शीर्ष पांच बल्लेबाज 25वें ओवर में 111 के स्कोर पर लौट चुके थे लेकिन ओब्रायन और कुसाक ने छठे विकेट के लिये 162 रन जोड़कर टीम को मैच में लौटाया.

इससे पहले जोनाथन ट्राट के 92 रन की मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 327 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका में जन्में ट्राट ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेली गई इस पारी के दौरान ही सबसे तेजी से 1000 वनडे रन बनाने के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली.{mospagebreak}

आयरलैंड के खिलाफ अगस्त 2009 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ट्राट ने इयान बेल (81) के साथ चौथे विकेट के लिये 156 गेंद में 167 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी. ट्राट जिस समय बल्लेबाजी के लिये उतरे, उन्हें सबसे तेज 1000 वनडे रन के केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस के रिकार्ड की बराबरी के लिये 64 रन चाहिये थे.

इससे पहले एंड्रयू स्ट्रास (64) और केविन पीटरसन (59) ने इंग्लैंड को शानदार शुरूआत देते हुए 13.3 ओवर में 91 रन बनाये.

पीटरसन ने बायड रैंकिन को मिडविकेट पर चौका लगाया और अगले ओवर में लगातार दो चौके जड़े. भारत के खिलाफ पिछले मैच में 158 रन बनाने वाले कप्‍तान स्‍ट्रॉस ने जानस्टन को चौका लगाने के बाद रैंकिन को फाइन लेग सीमा पर पारी का पहला छक्का जड़ा. दोनों ने टीम का पहला पचासा 47 गेंद में पूरा कर दिया.

Advertisement

जार्ज डोकरेल ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए स्ट्रास को आउट किया . स्ट्रास ने अपने 34वें जन्मदिन पर 34 रन बनाये. बायें हाथ के इस स्पिनर को 14वें ओवर में लेग साइड पर शाट खेलने के प्रयास में स्ट्रास बोल्ड को गए.{mospagebreak}

बारहवें ओवर में अर्धशतक पूरा करने वाले पीटरसन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे नील ओ ब्रायन को आसान कैच थमा दिया जबकि गेंदबाज पाल स्टलि’ग थे.

इसके बाद ट्राट और बेल ने संभलकर खेलते हुए रनगति को आगे बढाया. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी पावरप्ले 38वें ओवर के बाद लिया जिसमें दोनों ने पांच ओवर में 45 रन बनाये.

मूनी ने 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेल को आउट किया जिनका कैच शार्ट मिडविकेट पर डाइव लगाकर स्टर्लिंग ने लपका. इसके दो ओवर बाद ट्राट भी लौट गए.
टीमें इस प्रकार है:
इंग्लैंड: एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान), केविन पीटरसन, जोनाथन ट्राट, इयान बेल, माइकल यार्डी, पाल कोलिंगवुड, मैट प्रायर, टिम ब्रेसनैन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान.

ऑयरलैंड: विलियम पोर्टफील्‍ड, पॉल स्‍टीरलिंग, एड जोयसे, नील ओब्रॉयन, एंड्रयू व्‍हाइट, केविन ओब्रॉयन, गैरी विल्सन, जॉन मूनी, ट्रैट जॉनस्‍टन, जार्ज डॉकरिल, बॉड रैंकिन

Advertisement
Advertisement