इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने स्टीव डेविस की जगह मैट प्रायर को विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में शामिल किया है.
प्रायर आस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं और इंग्लैंड की एशेज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर डेविस पिछले छह वनडे मैचों में इंग्लैंड के विकेटकीपर रहे हैं.
प्रायर एक साल से इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल नहीं हैं.
कोच एंडी फ्लावर ने कहा,‘यह कठिन फैसला था. स्टीव डेविस ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. हमने उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी हालात को देखते हुए टीम में रखा लेकिन विश्व कप में अनुभवी प्रायर की जरूरत है.’
क्रिस ट्रेमलेट को टीम में जगह नहीं मिल सकी. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड टीम में हैं.
इंग्लैंड को पहला मैच 22 फरवरी को नागपुर में हालैंड से खेलना है. इसके बाद कोलकाता में भारत से मुकाबला होगा.
टीमः एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, पाल कोलिंगवुड, ईयोन मोर्गन, केविन पीटरसन, मैट प्रायर, अजमल शहजाद, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट, ल्यूक राइट, माइकल यार्डी.