इंग्लैंड के विश्व कप अभियान को उस समय तगड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
इससे पहले स्टार बल्लेबाज पीटरसन हर्निया की समस्या के कारण क्रिकेट महाकुंभ से बाहर हो गए थे.
बीमार होने के कारण भारत के खिलाफ ग्रुप बी लीग मैच नहीं खेल सके ब्राड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. इस मैच में ब्राड ने चार विकेट लिए थे जिसकी मदद से इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी.
पहले कहा गया कि वह केवल बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से बाहर हुए हैं लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ब्राड पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इस तेज गेंदबाज के स्कैन में भी चोट की पुष्टि हुई है.
ब्राड की जगह तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट को इंग्लैंड टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसके लिए ईसीबी को पहले विश्व कप तकनीकी समिति को आवेदन करना होगा.