इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से नये अनुबंध का प्रस्ताव मिल सकता है.
‘क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार, ईसीबी के साथ पीटरसन का पुराना अनुबंध सोमवार को समाप्त हुआ है और अटकलें हैं कि इस बल्लेबाज को नये अनुबंध की पेशकश की जा सकती है.
पिछले महीने घोषित अनुबंध सूची में नाम शामिल नहीं होने पर पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक ह्यूग मोरिस के साथ कई बार बैठक की थी.
कहा जा रहा है कि पीटरसन से बल्लेबाज एलिस्टर कुक, एंडी फ्लावर और पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ निजी वार्तालाप के लिए माफी मांगने के लिए कहा जा सकता है.