भारत के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम मुंबई पहुंच चुकी है. दोंनो टीमों के बीच 4 टेस्ट, 2 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे.
30 अक्टूबर से पहला प्रैक्टिस मैच मुंबई में खेला जाएगा. जबकि 15 नवंबर से अहमदाबाद के मोटेरा मैदान पर टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा.
दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 नवंबर से और तीसरा टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गॉर्डन मैदान पर 5 दिसंबर को खेला जाएगा.
लगभग एक साल पहले इसी इंग्लेंड की टीम ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराकर टेस्ट में नंबर 1 का ताज छीन लिया था और अब भारतीय टीम इंग्लैंड से उस शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए बेकरार है.