scorecardresearch
 

वनडे क्रिकेट में नंबर वन टीम बनी इंग्लैंड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पूर्व विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टीम बन गया. आस्ट्रेलिया वार्षिक अपडेट के साथ ही एकदिवसीय तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पूर्व विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टीम बन गया. आस्ट्रेलिया वार्षिक अपडेट के साथ ही एकदिवसीय तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया है जो 2002 में रैंकिंग की शुरुआत से बाद से उसकी सबसे खराब रैंकिंग है.

Advertisement

इस अपडेट के बाद आस्ट्रेलिया का 2009-10 का 40 वनडे में 30 जीत का रिकार्ड रैंकिंग तय करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड के 121 रेटिंग अंक हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के भी 121 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर इंग्लैंड की टीम आगे निकल जाती है. भारत 120 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया के 112 अंक हैं.

रैंकिंग तालिका में वाषिर्क अपडेट इसलिए किया जाता है जिससे कि रैंकिंग में टीमों की हाल की फार्म झलके. नवीनतम सूची में अगस्त 2010 के बाद के मैचों को ही शामिल किया गया है जबकि अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के मैचों के नतीजों को हटा दिया गया है. आईसीसी रैंकिंग की शुरूआत के बाद से यह पहला मौका है जब इंग्लैंड इस सूची में शीर्ष पर पहुंचा है.

Advertisement

शीर्ष चार से नीचे रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि सातवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज और आठवें नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के बीच का अंतर छह से बढ़कर 20 अंक का हो गया है जबकि नौवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से सिर्फ तीन अंक पीछे है. इस बीच टी-20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. भारत टी20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement