scorecardresearch
 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां दूसरा क्रिकेट टेस्ट सोमवार को पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को इस मैच में बतौर गेंदबाज अप्रत्याशित सफलता मिली जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी पांच विकेट लिये.

Advertisement
X

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां दूसरा क्रिकेट टेस्ट सोमवार को पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को इस मैच में बतौर गेंदबाज अप्रत्याशित सफलता मिली जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी पांच विकेट लिये.

Advertisement

तीसरा और आखिरी टेस्ट 16 अगस्त से लॉर्डस पर खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है.

पहली पारी में शतक जमाने वाले पीटरसन ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी से तीन विकेट लिये. ब्रॉड ने 37 गेंद में पांच विकेट चटकाये. दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की जिससे इंग्लैंड को 39 ओवर में 253 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चार विकेट पर 130 रन बना लिये थे जब छह ओवर शेष रहते खिलाड़ी ड्रॉ के लिये राजी हो गए.

Advertisement
Advertisement