scorecardresearch
 

हर कोई दबाव में था: महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराने के बाद विपक्षी टीम के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि मुकाबला करीबी रहा और हर खिलाड़ी दबाव में था.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराने के बाद विपक्षी टीम के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि मुकाबला करीबी रहा और हर खिलाड़ी दबाव में था.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैच करीबी रहा. लक्ष्य 208 रन का था लेकिन यह 240 रन के करीब लग रहा था. मुझे लगता है कि आयरिश क्षेत्ररक्षकों ने अपने गेंदबाजों का पूरा साथ निभाया.

आयरलैंड ने भारत को जीत के लिये 208 रन का लक्ष्य दिया था, इसके बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 210 रन बनाकर जीत दर्ज की. लेकिन भारत को यह लक्ष्य हासिल करने में काफी कठिनाई हुई, धोनी से जब पूछा गया कि इस मैच में क्या सकारात्मक चीज रही तो उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारा हर बल्लेबाज आज क्रीज पर उतरा. इसमें दबाव में खेलने की परीक्षा हुई.

Advertisement

गेंदबाजी के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजी में थोड़ा सुधार हो रहा है, यह काफी लंबा टूर्नामेंट है. हम धीरे धीरे सुधार कर रहे हैं, उम्मीद है कि हम सही समय पर बेहतर गेंदबाजी करेंगे . क्षेत्ररक्षण वैसा ही है, हमारे बेहतर क्षेत्ररक्षक बेहतर कर सकते हैं.{mospagebreak}

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह दिलचस्प मैच था. हम शुरू में दो विकेट गंवाने के बावजूद बाद में अच्छी स्थिति में पहुंच गये थे लेकिन नियाल रन आउट हो गया. अगर अतिरिक्त 40 रन बनाते तो अच्छा होता. उन्होंने कहा, ‘हम चुनौती देने वाली टीम हैं, हमने शुरू में तीन विकेट चटकाये. अभी हमारे तीन मैच बाकी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला कठिन है, इसमें कोई शक नहीं. हम इनमें से किसी टीम को हरा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement