मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर 18 से 26 फरवरी तक होने वाले ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर के ऑनलाइन टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई.
यह टूर्नामेंट भारतीय पुरूष और महिला टीमों के लिये लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है. टिकट डबल्यू डबल्यू डबल्यू टिकटजेनी डॉट इन पर उपलब्ध हैं.
टिकट दिल्ली में 40 आउटलेट पर उपलब्ध होंगे. हॉकी इंडिया की वेबसाइट पर आउटलेट का ब्यौरा उपलब्ध है.
ग्रुप चरण के पांच दिनों के लिये टिकट 300 से 500 रूपये रखी गई है. टिकट दिन में होने वाले सभी छह मैचों के लिये वैध होगा. क्लासीफिकेशन के दिन टिकट 400 और 1000 रूपये की है जो दिन में होने वाले तीन मैचों के लिये होगा.
पुरूष वर्ग में भारत के अलावा फ्रांस , इटली, पोलैंड , कनाडा और सिंगापुर खेलेंगे जबकि महिला वर्ग में भारत, कनाडा, इटली, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका और उक्रेन भाग लेंगे.
हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नॉर्मन ने कहा ,‘टिकटों की दर ऐसी रखी गई है कि देश भर से हॉकी प्रेमी आकर मैच देख सकें.’