scorecardresearch
 

इंडियन ग्रां प्री को दर्शक बनायेंगे और रोमांचकः हैमिल्टन

भारत को अपना दूसरा घर बताने वाले फार्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन का मानना है कि इंडियन ग्रां प्री को दुनिया की बाकी रेसों की तरह कामयाब बनाने के लिये दर्शकों का बड़ी तादाद में जुटना जरूरी है.

Advertisement
X
फार्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन
फार्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन

भारत को अपना दूसरा घर बताने वाले फार्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन का मानना है कि इंडियन ग्रां प्री को दुनिया की बाकी रेसों की तरह कामयाब बनाने के लिये दर्शकों का बड़ी तादाद में जुटना जरूरी है.

Advertisement

मैकलारेन मर्सीडीज के ड्राइवर हैमिल्टन ने कहा, ‘बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया के बेहतरीन ट्रैक में से एक है. इंडियन ग्रां प्री को और कामयाब बनाने के लिये जरूरी है कि दर्शक ज्यादा तादाद में इसे देखने के लिये जुटे.’

उन्होंने कहा, ‘किसी भी रेस को दर्शक ही कामयाब बनाते हैं. भारतीयों में एफवन को लेकर जागरूकता जगानी होगी. उन्होंने बताना होगा कि सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फार्मूला वन भी काफी दिलचस्प और रोमांचक खेल है.’ इस ब्रिटिश ड्राइवर ने हालांकि कहा कि भारत में लोग अब एफवन में रूचि लेने लगे हैं और उन्हें 26 से 28 अक्टूबर तक होने वाली दूसरी इंडियन ग्रां प्री की कामयाबी का यकीन है.

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा सातवां भारत दौरा है और अब यह देश मेरे लिये दूसरे घर जैसा हो गया है. मुझे महसूस हुआ है कि लोग अब यहां एफवन में अधिक रूचि लेने लगे हैं. उम्मीद है कि दूसरी इंडियन ग्रां प्री बेहद सफल होगी.’ अगले सत्र में मर्सीडीज टीम में सात बार के चैम्पियन माइकल शूमाकर की जगह लेने जा रहे हैमिल्टन ने इसे अपने लिये सौभाग्य की बात बताया. यहां टीम प्रायोजक वोडाफोन द्वारा आयोजित एक समारोह से इतर हैमिल्टन ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं शूमाकर की जगह ले रहा हूं. वह महान खिलाड़ी हैं. उन्हें देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है. यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं वह कार चलाऊंगा जो उन्होंने चलाई है.’ शूमाकर इस सत्र के बाद फार्मूला वन को अलविदा कहने जा रहे हैं.

Advertisement

मौजूदा सत्र में हैमिल्टन ने 16 में से तीन (कनाडा, हंगरी और इटली) ग्रां प्री जीती जबकि उनके साथी जेंसन बटन (आस्ट्रेलिया और बेल्जियम) को दो जीत हाथ लगी. सत्र की चार रेस बाकी है और हैमिल्टन ने कहा कि उनका लक्ष्य टीम चैम्पियनशिप जीतना है.

उन्होंने कहा, ‘अब हमारा लक्ष्य टीम चैम्पियनशिप जीतना है. मैं जानता हूं कि यह बहुत मुश्किल होगा लेकिन यदि बाकी चार रेस में हम चमत्कारिक प्रदर्शन कर सके तो उम्मीद बंधती है.’ टीम चैम्पियनशिप में रेडबुल (367) शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर फेरारी (290) है जिसके मैकलारेन से छह अंक अधिक हैं. मैकलारेन ने आखिरी बार 2008 में टीम चैम्पियनशिप जीती थी.

सत्र में अपने प्रदर्शन के बारे में हैमिल्टन ने कहा, ‘हमने हर साल दो तीन रेस जीती है. इस सत्र में एक टीम के रूप में हमने कुछ मौके गंवाये. शुरुआती सात रेस में कार के टायरों के साथ कुछ दिक्कत थी. ये परेशानियां नहीं होती तो हमारा प्रदर्शन बेहतर होता.’

एफवन में एकमात्र भारतीय ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन को फोर्स इंडिया से जुड़ने की सलाह देते हुए हैमिल्टन ने कहा कि अपने देश की टीम के लिये खेलने का आनंद ही कुछ और है. उन्होंने कहा, ‘नरेन के पास अच्छी कार नहीं है. एफवन में कई ड्राइवर ऐसे हैं जिनके पास बेहतर कार होनी चाहिये. यदि वह अगले सत्र में फोर्स इंडिया से जुड़ता है तो उसके लिये अच्छा होगा. अपने देश की टीम से जुड़ने से बेहतर क्या होगा. फोर्स इंडिया का प्रदर्शन भी इस साल अच्छा रहा है.’

Advertisement

एचआरटी टीम के ड्राइवर नरेन 23वें स्थान पर हैं और अगले सत्र में उनके किसी दूसरे टीम से जुड़ने की अटकलें हैं.

Advertisement
Advertisement