भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुषों का युगल खिताब जीतने से चूक गई है. उधर, पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने बाजी मारी है जबकि महिलाओं के एकल वर्ग में चीन की ली ना ने जर्मनी की अंगेलिक केरबर को हराकर इस वर्ष का पहला खिताब अपने नाम किया.
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सेट और रोमानिया के होरिया टेकाउ की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.
इस जीत के साथ लिंड्सेट और टेकाउ की जोड़ी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर गई है. लिंड्सेट और टेकाउ का यह पहला मास्टर्स 1000 सीरीज खिताब है.
भूपति और बोपन्ना के लिए मौजूदा सत्र में दूसरा खिताब जीतने का अच्छा मौका था. उन्होंने फरवरी में दुबई ओपन जीता था. भूपति यहां दो बार खिताब अपने नाम कर चुके थे, बावजूद इसके भारतीय जोड़ी को इस बार यहां मायूसी हाथ लगी.
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 6-4, 6-3 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.
उधर, लिंड्सेट और टेकाउ ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में 7-5, 6-7(5),10-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी.
दूसरी ओर, पुरुषों की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में फेडरर ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 6-0, 7-6(7) से पराजित किया. फेडरर ने पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया है.
इस जीत के साथ ही फेडरर ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के सर्वाधिक 21 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने की बराबरी भी कर लिया है.
जीत के बाद फेडरर ने कहा, "निश्चिततौर पर मैं बहुत खुश हूं. मैं पांच बार इस टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम रहा. यह निश्चिततौर पर अविश्वसीय है." उल्लेखनीय है कि फेडरर यहां वर्ष 2005, 2007, 2009 और 2010 में चैम्पियन बने थे.
विश्व की नौवीं वरीयता प्राप्त ली ना ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में केरबर को 1-6, 6-3, 6-1 से पराजित किया.
पहला सेट हारने के बाद ली ना ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया. जीत के बाद ली ना ने कहा, "खिताबी जीत से मैं बहुत खुश हूं और अब मैं दो दिन आराम करूंगी. पिछले दो सप्ताह में मैंने बहुत मैच खेला है."
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ली ना रोजर्स कप के फाइनल में हार गई थीं.