scorecardresearch
 

फेडरर जीते, सेरेना का विजय अभियान थमा

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अमेरिका के मार्डी फिश को 6-3, 7-6 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अमेरिका के मार्डी फिश को 6-3, 7-6 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement

पांच बार के चैम्पियन फेडरर ने फिश को नौ में से आठ मुकाबलों में शिकस्त दी है. अब उनका सामना स्विटजरलैंड के ही स्टानिस्लास वावरिंका से होगा, जिसने कनाडा के मिलोस राओनिच को 2-6, 7-6, 6-4 से हराया.

महिला वर्ग में जर्मनी की एंजेलिक केरबेर ने विम्बलडन और ओलंपिक चैम्पियन सेरेना विलियम्स के 19 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगा दी. उसने सेरेना को 6-4, 6-4 से हराया.

चीन की लि ना ने शीर्ष वरीयता प्राप्त एग्निएज्का रेडवांस्का को 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

पुरुष वर्ग में अर्जेंटीना के जुआन डेल पोत्रो ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-1, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

Advertisement
Advertisement