scorecardresearch
 

क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 87 रन से हराने के बाद टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई लेकिन साथ ही कहा कि आगामी मैचों में क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 87 रन से हराने के बाद टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई लेकिन साथ ही कहा कि आगामी मैचों में क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है. यह बड़ी चिंता की बात है. हमें पांच से 10 रन और बचाने होंगे और क्षेत्ररक्षण में अधिक योगदान देना होगा. सभी अच्छी टीमें ऐसा करती हैं और हमें भी ऐसा करना होगा.’ धोनी ने हालांकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर संतोष बनाया. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. ओस के कारण स्पिनरों को गेंदबाजी करने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी.’

भारत ने सहवाग की 175 और विराट कोहली की नाबाद 100 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश को 371 रन का लक्ष्य दिया जिसके लिए भारतीय कप्तान ने इन दोनों बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘सहवाग और कोहली के बीच की साझेदारी अहम थी. हमने दो विकेट गंवा दिये थे और स्थिरता लाना जरूरी थी. नये बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर उतरते ही रन बनाना मुश्किल था. सहवाग और कोहली ने ऐसे में बढ़िया पारी खेली.’

Advertisement
Advertisement