scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन मैदान पर खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन मंगलवार को ड्रॉ समाप्त हुआ.

Advertisement
X
जेम्स पैटिंसन
जेम्स पैटिंसन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन मैदान पर खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन मंगलवार को ड्रॉ समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को नाबाद 259 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 565 रन बनाकर घोषित की. इस प्रकार उसे पहली पारी में 115 रनों की बढ़त प्राप्त थी. पहली पारी में 450 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 166 रन बना सकी.

विकेट कीपर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स 11 और वर्नेन फिलेंडर एक रन बनाकर नाबाद थे. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और कुल स्कोर अभी छह रन ही जुड़े थे कि एल्वीरो पीटरसन पांच रन के निजी योग पर आउट हो गए. पीटरसन को जेम्स पैटिंसन ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया.

कप्तान ग्रीम स्मिथ 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैटिंसन ने रॉब क्यूनी के हाथों कैच कराया. स्मिथ ने हाशिम अमला के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट अमला के रूप में गिरा, जिन्हें 38 रन के निजी योग पर पीटर सिडल ने माइकल हसी के हाथों कैच कराया. अमला ने अनुभवी हरफनमौला जैक्स कैलिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की.

कैलिस 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्पिनर नेथन लियोन ने क्लार्क के हाथों कैच कराया. जैक्स रुडॉल्फ पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. रुडॉल्फ को 11 रन के निजी योग पर लियोन की गेंद पर अंपायर ने पगबाधा करार दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैटिंसन ने कुल पांच विकेट झटके जिनमें पहली पारी के तीन और दूसरी पारी के दो विकेट शामिल हैं. लियोन ने कुल चार विकेट चटकाए जिनमें पहली पारी के दो और दूसरी पारी के दो विकेट हैं.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 487 रन बनाए थे. कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज क्लार्क (218) और हसी (86) ने पांचवें दिन के खेल की शुरुआत की.

हसी के रूप में दिन का पहला विकेट गिरा. उन्हें 100 रन के निजी योग पर मोर्ने मोर्कल ने स्थानापन्न खिलाड़ी फाफ ड्यू प्लेसिस के हाथों कैच कराया. हसी ने क्लार्क के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 228 रन जोड़े. वेड 19 रन पर नाबाद लौटे.

Advertisement
Advertisement