भारत और न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को जब हैदराबाद में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिये उतरेंगी तो इसके साथ ही एक नया रिकार्ड बनेगा. यह भारतीय सरजमीं पर अगस्त के महीने में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा.
भारत में मार्च से जून तक गर्मियों जबकि जुलाई से सितंबर तक बरसात का मौसम रहता है और इसलिए अमूमन इन महीनों में कम क्रिकेट खेली जाती रही है.
भारत ने हालांकि हाल के सालों में घरेलू सरजमीं पर मार्च, अप्रैल और सितंबर में टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन मई, जून, जुलाई और अगस्त में अभी तक कभी भारत में टेस्ट मैच नहीं खेला गया है.
ऐसा पहली बार हुआ है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में टेस्ट मैच के आयोजन का साहसिक फैसला किया है. ऐसा आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है, क्योंकि भारत को इसके बाद श्रीलंका में टी-20 विश्व कप खेलने जाना है तथा उसके बाद चार-चार टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 23 अगस्त से हैदराबाद में जबकि दूसरा मैच 31 अगस्त से बेंगलूर में खेला जाएगा. भारतीय सरजमीं पर अधिकतर टेस्ट मैच जनवरी-फरवरी तथा नवंबर और दिसंबर में खेले गये हैं, जबकि यहां सर्दियों का समय होता है जिसे क्रिकेट के लिये अनुकूल माना जाता है.
मार्च और सितंबर में भी कम टेस्ट मैच खेले गये हैं जबकि अप्रैल में केवल दो टेस्ट मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयोजित किये गये थे. भारत में अभी तक कुल 232 टेस्ट मैच खेले गये हैं.
भारत में मई में कभी टेस्ट मैच नहीं खेला गया लेकिन इस महीने में एकदिवसीय मैच जरूर हुए हैं. इसके अलावा भारत ने अपनी सरजमीं पर जून, जुलाई या अगस्त में कभी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.