जामा मस्जिद गोलीबारी घटना के संदर्भ को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल ने अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और दलों को राष्ट्रमंडल खेलों में फूलप्रूफ सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया.
डडवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम की अध्यक्षता में खेलों की सुरक्षा के बारे में बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को आश्वासन देता हूं कि राष्ट्रमंडल खेलों में फूलप्रूफ सुरक्षा प्रदान की जायेगी, इसमें कोई शक नहीं है.
जामा मस्जिद के बाहर रविवार को हुई गोलीबारी की घटना, जिसमें ताईवान के दो व्यक्ति घायल हो गये थे, के बारे में पुलिस आयुक्त ने कहा कि जामा मस्जिद के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जांच चल रही है. इस घटना का राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
चार घंटे तक चली बैठक में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.
डडवाल ने आस्ट्रेलियाई टीवी चैनल द्वारा किये गये स्टिंग आपरेशन को ‘बोगस’ करार किया जिसमें दावा किया गया था कि वे खेलों के मुख्य स्टेडियम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सुरक्षा उल्लघंन हुआ था.
उन्होंने कहा कि स्टिंग आपरेशन पूरी तरह से बोगस था, सुरक्षा चेकिंग तब शुरू नहीं हुई थी इसलिये पत्रकार इसमें प्रवेश कर सकते थे लेकिन हम सुरक्षा इंतजामों के लिहाज से पूरी तरह तैयार हैं.