scorecardresearch
 

विदेशी एथलीटों को खूब भा रहे हैं ‘मैजिक कप’

राष्ट्रमंडल खेल गांव के अंतरराष्ट्रीय जोन में बने ‘मिनी बाजार’ में विदेशी एथलीटों को मैजिक कप (जादुई कप) बहुत भा रहे हैं और खेल स्पर्धायें शुरू होने से पहले ही पिछले चार.पांच दिन के अंदर इनका पहला स्टाक खत्म हो चुका है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल गांव के अंतरराष्ट्रीय जोन में बने ‘मिनी बाजार’ में विदेशी एथलीटों को मैजिक कप (जादुई कप) बहुत भा रहे हैं और खेल स्पर्धायें शुरू होने से पहले ही पिछले चार.पांच दिन के अंदर इनका पहला स्टाक खत्म हो चुका है.

इस स्टाल में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के शुभंकर शेरा के पिंट्र वाले वुवुजेला, टीशर्ट, भारतीय झंडे, सिपर, चुंबकीय कोस्टर, घड़ियां और मैजिक कप के अलावा अन्य मचेर्ंडाइज शामिल हैं.

मैजिक कप की मांग इतनी है कि इनका स्टाक खत्म हो चुका है जबकि दूसरे नंबर पर सिपर हैं और तीसरे स्थान पर बिकने वाली चीज चुंबकीय कोस्टर का हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करने के बाद लोहे के सामान पर सजाने के लिये भी इस्तेमाल कर सकते हैं. विदेशी एथलीटों को ये सब सामान काफी किफायती दाम पर मिल रहे हैं.

Advertisement

स्टाल की मैनेजर आयशा ने कहा कि मैजिक कप की बहुत ‘डिमांड’ है. पिछले चार.पांच दिन में इसका पहला स्टाक खत्म हो गया है, सभी एथलीट इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हम इसका स्टाक मंगा रहे हैं.

यह पूछने पर कि इसकी क्या खास बात है तो उन्होंने कहा कि मैजिक कप की खास बात यह है कि इसमें पानी डालने पर वह उसी रंग का हो जाता है.

Advertisement
Advertisement