scorecardresearch
 

4 भारतीय मुक्केबाजों ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया

देवेन्द्रो सिंह (49 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा), जय भगवान (60 किग्रा) और विकास कृष्णन (65 से 69 किग्रा) ने अजबैजान के बाकू में चल रही विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लंदन ओलंपिक का टिकट पा लिया.

Advertisement
X

युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अजरबेजान के बाकू में चल रही विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के साथ लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.

Advertisement

इनके अलावा लंदन ओलंपिक की टिकट हासिल करने वाले दो अन्य मुक्केबाजों में 60 किलोग्राम वर्ग में जय भगवान और 69 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्ण भी शामिल हैं.

मनोज ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चीन के किंग हू को 17-15 से हराया जबकि 19 वर्षीय देवेंद्रो ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सातवें वरीय इक्वाडोर के कालरेस क्विपो को 18-12 से मात दी.

ये दोनों इसके साथ ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले शुरूआती भारतीय मुक्केबाज बने. इस प्रतियोगिता की 49 से 81 किग्रा वर्ग की स्पर्धाओं से 10 मुक्केबाज जबकि 91 किग्रा और 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग की स्पर्धाओं से शीर्ष छह मुक्केबाजों को लंदन के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा.

भारत को हालांकि निराशा का भी सामना करना पड़ा जब एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और 12वें वरीय दिनेश कुमार राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के डेमियन हूपर के हाथों 7-16 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गये.

Advertisement

लेकिन दिनेश की हार से भारत को निराशा का भी सामना करना पड़ा. उन्हें मूवमेंट की जगह ताकत पर अधिक निर्भर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

Advertisement
Advertisement