पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने स्वीकार किया कि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी की खराब फार्म इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिये चिंता का विषय है.
कपिल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यदि उनके जैसा खिलाड़ी रन नहीं बना रहा हो तो यह चिंता का विषय है. उनकी बड़ी प्रतिष्ठा है और जब आपकी इतनी बड़ी प्रतिष्ठा हो आपको उसे बनाये रखना होता है.’
उन्होंने कहा, ‘वे बड़े खिलाड़ी हैं और उनके लिये यह महत्वपूर्ण है कि वे टीम के लिये ही नहीं बल्कि खुद के लिये भी रन बनायें.’ गंभीर और सहवाग दोनों हाल में टी-20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के लिये जूझते रहे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज के लिये वे भारत के पास सलामी जोड़ी के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
कपिल से जब पूछा गया कि क्या सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘बड़े प्लेयर के बारे में ना ही बात करें तो अच्छा है. उन्होंने (तेंदुलकर) हाल में बयान दिया था और उन्हें जो कहना था वह कहा था.’