पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर को आईपीएल पांच का खिताब जीतकर भारतीय चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करना होगा जिन्होंने, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की उप-कप्तानी से हटा दिया.
गंभीर को उप-कप्तानी से हटाने के चयनकर्ताओं के फैसले को हास्यास्पद बताते हुए कोलकाता के गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘पहली बार मैंने देखा कि हारने पर उप-कप्तान को हटाया गया. अमूमन हार के बाद कप्तान को हटाया जाता है.
मैं नहीं जानता कि चयनकर्ताओं ने उन्हें क्यों हटाया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में नहीं जानता वह क्या महसूस करता है लेकिन यदि मैं गंभीर होता तो निश्चित तौर पर मैं यह सोचता कि, ‘आपने मुझे उप-कप्तानी से हटाया और मेरा लक्ष्य आईपीएल जीतकर खुद को साबित करना होगा.’
अकरम ने कहा कि कोलकाता की टीम संतुलित है और टीम का प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहा है.
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमारी लगभग पहले जैसी ही टीम है जिसमें पांच या छह स्थानीय खिलाड़ी है जिन्हें भविष्य को ध्यान में रखकर टीम में रखा गया है.
उन्होंने पूर्व कोलकाता खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम की टीम में वापसी के बारे में कहा, ‘यह अच्छा है कि उसकी टीम में वापसी हुई है. इस टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में विविधता है. हमारा कप्तान (गंभीर) आगे बढ़कर नेतृत्व करता है और हमारे पास यूसुफ पठान के रूप में बेहतरीन हिटर है.’