scorecardresearch
 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं: गंभीर

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पारी का आगाज करेंगे तथा उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है.

Advertisement
X
Gautam gambhir, गौतम गंभीर
Gautam gambhir, गौतम गंभीर

Advertisement

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पारी का आगाज करेंगे तथा उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया है.

टेस्ट क्रिकेट, ट्वेंटी-20 और तेंदुलकर की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए भले ही गंभीर ही सहवाग के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करते हों लेकिन उनका मानना है कि सलामी जोड़ी के अलावा तीसरा स्थान भी काफी महत्वपूर्ण होता है.

गंभीर ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ‘(विश्व कप में) मैं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरूंगा क्योंकि हमारे पास सचिन और सहवाग के रूप में सर्वश्रेष्ठ विस्फोटक सलामी जोड़ी है. यह (तीसरा स्थान) भी काफी महत्वपूर्ण होता है. ओपनर और तीसरे स्थान की भूमिका अलग अलग होती है और मैं इस स्थान पर उतरने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं.

Advertisement

‘दिल्ली के इस बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी कि वह विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘फिटनेस हमेशा अहम भूमिका निभाती है. अगर आप पूरी तरह से फिट हैं तो आप अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.’ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में हुए इस कार्यक्रम में गंभीर के साथ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान और पीयूष चावला भी मौजूद थे.{mospagebreak}

मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह को जब याद दिलाया गया कि दक्षिण अफ्रीका में पहले ट्वेंटी . 20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ से उलझने के बाद उन्होंने जवाब में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे और इस विश्व कप में वह ऐसा क्या करने के बारे में सोच रहे हैं, युवराज ने इस बारे में कहा, ‘फ्लिंटाफ के साथ जो हुआ वह क्रिकेट का हिस्सा है. मेरे दिमाग में अभी ऐसा कुछ नहीं चल रहा है. हमारा ध्यान मैच खेलने पर है.’

विश्व कप टीम में आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए गए लेग स्पिनर पीयूष चावला इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं कि उन्होंने आज तक भारतीय सरजमीं पर एक भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. पीयूष का कहना है कि वह सब बातों को छोड़कर अपना पूरा ध्यान केवल मैचों पर लगा रहे हैं.

Advertisement

इस स्पिनर ने कहा, ‘मैं इससे चिंतित नहीं हूं. मैं फिलहाल मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करने के बारे में सोच रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement