राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन कौन करेगा, इस सवाल पर कई सप्ताह के कयासों पर विराम लगाते हुए ब्रिटिश रायल परिवार ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की बजाय प्रिंस चार्ल्स खेलों के शुरू होने की घोषणा करेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों के शुरुआत की घोषणा को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा होने के कारण चार्ल्स के कार्यालय क्लारेन्स हाउस ने बयान जारी करके साफ किया कि ब्रिटेन की राजशाही के भावी शासक चार्ल्स खेलों का उद्घाटन करेंगे.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि के तौर पर चार्ल्स उदघाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. महारानी राष्ट्रमंडल देशों की औपचारिक प्रमुख मानी जाती है और पिछले 44 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जबकि वह इस खेल महाकुंभ में उपस्थित नहीं होंगी.
क्लारेन्स हाउस ने बयान में कहा कि इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. प्रिंस आफ वेल्स और भारत की राष्ट्रपति दोनों की ही दिल्ली में उद्घाटन समारोह में अहम भूमिका होगी. महारानी ने प्रिंस आफ वेल्स को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिये कहा है.
बयान में कहा गया है कि कोरियोग्राफी क्या होगी हम इसके बारे में स्पष्ट नहीं बता सकते लेकिन प्रिंस महारानी का संदेश पढ़ेंगे जिसका अंत खेलों की शुरुआत की घोषणा से होगा.