भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विश्व कप के लिये चुनी गई भारतीय टीम में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को जगह नहीं दिये जाने से वह हैरान हैं.
गांगुली ने यह भी कहा कि करीब 40 दिन तक चलने वाले विश्व कप के लिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कोई अतिरिक्त विकेटकीपर नहीं चुनकर भी चयनकर्ताओं ने जुआ खेला है.
गांगुली ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘चयनकर्ताओं ने धोनी के रूप में सिर्फ एक विकेटकीपर चुनकर जुआ खेला है. यदि उसे विश्व कप के दौरान चोट लग गई और वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाया तो कौन यह जिम्मा संभालेगा.’ उन्होंने कहा, ‘श्रीसंत के शानदार फार्म में होने के बावजूद उसकी अनदेखी करना हैरानी की बात है.’
मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को बाहर किये जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘रोहित प्रतिभाशाली है लेकिन इतने मौके मिलने के बावजूद वह चयनकर्ताओं का विश्वास नहीं जीत सका.’