scorecardresearch
 

टी 20 वर्ल्डकप: गेल को भरोसा, फाइनल खेलेगा वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनका देश ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगा.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनका देश ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगा.

Advertisement

गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज गुरुवार को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ होने वाले अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच सुपर-8 दौर का है.

समाचार एजेंसी सीएमसी ने गेल के हवाले से लिखा है, 'हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम सुपर-8 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारी चिंता इस दौर में पहुंचने की थी लेकिन अब हम यहां पहुंच चुके हैं. मुझे यकीन है कि हमारी टीम फाइनल खेलेगी.'

हैरानी की बात यह है कि कैरैबियाई टीम ग्रुप स्तर पर बिना कोई मैच जीते ही सुपर-8 में पहुंची है. 2010 में इंग्लैंड के साथ भी ऐसा ही हुआ था. इसके बाद इंग्लैंड ने खिताबी जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement