बेंगलूर के कप्तान डेनियल विटोरी ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम धीमी शुरुआत का तमगा हटाने में सफल रहेगी. आईपीएल के पांचवें संस्करण में खेलने को तैयार विटोरी का मानना है कि क्रिस गेल की टूर्नामेंट के शुरुआत से टीम में मौजूदगी भाग्यशाली रहेगी.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल लीग-5 के शुरू से ही बेंगलूर के साथ जुड़े हुए हैं. विटोरी ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं जो गेल शुरू से ही हमारे साथ है.
इससे बड़ा अंतर पैदा होगा.’ उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अगल प्रारूप में खेलकर यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में समय लगता है. उनके मुताबिक, ‘अगले चार या पांच दिन महत्वपूर्ण होंगे.’